गोरखपुर: आजकल लोगों को चाइनीज सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) पर वीडियो बनाकर डालने का खूब शौक चढ़ा हुआ है. सभी टिकटॉक पर रातों-रात मशहूर होना चाहते हैं. कई लोग मशहूर हो भी जा रहे हैं, वहीं कई लोगों को टिकटॉक पर वीडियो डालने की भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही कुछ गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के साथ हुआ. इन दोनों ने अपने डांस का एक वीडियो टिकटॉक पर डाला और चर्चा में आ गए. हालांकि एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने उन्हें इस हरकत के लिए लाइन हाजिर कर दिया. कॉन्स्टेबल विवेक कुमार और प्रदीप कुमार गोरखपुर जिले के गोला थाने में तैनात हैं.


ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला: पकड़ी गईं एक और अनामिका शुक्ला, जानें क्या है मामला


इन दोनों सिपाहियों ने खाकी वर्दी में अपना डांस वीडियो बनाया और टिकटॉक पर अपलोड कर दिया. देखते ही देखते इनका वीडियो वायरल हो गया. जब विवेक और प्रदीप का टिकटॉक वीडियो उनके बड़े अधिकारियों के हाथ लगा तो दोनों को कीमत चुकानी पड़ी. पुलिस की वर्दी की गरिमा को नीचा दिखाने के लिए एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया.


LIVE TV