मैं तीन महीने अंदर रहा... बिग बॉस को होस्ट करने वाले हैं यूपी के ये सांसद, एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस बार एक ऐसे शख्स की एंट्री होने जा रही है जो इस कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो के सबसे पहले सीजन के रनर अप रह चुके हैं और अब 18 साल बाद कंटेस्टेंट की क्लास लगाने आ रहे हैं.
Bigg Boss 18: बिग बॉस का हर सीजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है. कभी कंटेस्टेंट की बीच विवाद तो कभी किसी का आपत्तिजनक कमेंट...और अब बिग बॉस 18 भी ऐसा ही है. यह शो अपने कंटेस्टेंस की वजह से जितना लाइम लाइट में रहता है उतना ही वीकेंड का वार एपिसोड के लिए. हाल ही में सलमान खान ने दो लोगों को वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए कंटेस्टेंट के बीच पहुंचा कर बिग बॉस के घर में खलबली मचा दी तो अब इस शो में एक नया ट्विस्ट आने वाला है.
जानकारी के मुताबिक इस बार सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड अकेले होस्ट नहीं करते नजर आएंगे, उनका साथ भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन भी देंगे. वैसे ये कोई नई बात नहीं है जब सलमान के साथ कोई दूसरा अभिनेता शो को को-होस्ट कर रहा हो.
रवि किशन पहले भी रहे को-होस्ट
दर्शक रवि किशन को बिग बॉस ओटीटी में भी गेस्ट को-होस्ट के रूप में देख चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी में रवि किशन अनिल कपूर के साथ नजर आए थे. बिग बॉस ओटीटी में रवि किशन ने जब शिवानी कुमारी की क्लास लगाई तो वह वहीं रो दी थीं. दरअसल रवि किशन ने कहा था, भाषा की हद में रहकर आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती...., ये सुनने के बाद शिवानी कुमारी की आंखों से आंसू बह निकले थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 18 में रवि किशन किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं.
रवि किशन ने जाहिर की खुशी
विरल भियानी के सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में रवि किशन बता रहे हैं कि वह बिग बॉस 18 में अपनी को-होस्ट की भूमिका को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. रवि किशन कह रहे हैं कि 18 साल पहले जिस शो में वो तीन महीने कैद रहे थे अब उसी शो को-होस्ट करने जा रहे हैं. रवि किशन कह रहे हैं कि वो अपने एक्साइटमेंट का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. रवि किशन ने बताया कि ये माइंड गेम है.... मैं अंदर रह चुका हूं इसलिए मैं जानता हूं कि अंदर क्या बितती है.
गौरतलब है कि भोजपुरी स्टार रवि किशन बिग बॉस के पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. इस सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे और रवि किशन बिग बॉस 1 सीजन 1 में पहले रनर-अप रहे थे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर वार-पलटवार , अखिलेश बोले- इतिहास का निकृष्टतम नारा, बीजेपी ने दिया ये जवाब