Bhadohi News: यूपी के भदोही में 87 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन सड़कों के बनने से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और किसानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 87 करोड़ रुपये की लागत से 11 सड़कों के निर्माण का शिलान्यास भाजपा सांसद डॉ. विनोद बिंद द्वारा किया गया. इस दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. और कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्य की निगरानी की जाएगी और वह स्वयं इन सड़कों का निरीक्षण करेंगे.  इन सड़कों की मदद से गांवों और शहरों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा. 


सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि किसानों और ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. 


इसे भी पढे़ं: Kushinagar News: मदनी मस्जिद पर क्या चलेगा बुलडोजर, कुशीनगर नगरपालिका प्रशासन ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम


कौन हैं देवरिया की एसडीएम वंदना मिश्रा, जिन्होंने संभल में संभाली एएसआई सर्वे की कमान, गोरखपुर-बनारस से भी कनेक्शन