गोरखपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के घर दम तोड़ा, छोटी सी बात पर शैलेंद्र ने क्यों उठाया इतना बड़ा कदम
Gorakhpur News : गोरखपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड के घर में खुदकुशी कर ली. गांव के कुछ लोगों ने उसे देख लिया. वो घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे. इस बात से युवक इतना डर गया कि उसने आत्महत्या कर ली.
Gorakhpur News : गोरखपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जिसमें शैलेंद्र निषाद नामक युवक ने गर्लफ्रेंड के घर में सुसाइड कर लिया. गांव वालों का कहना है कि शैलेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर आया था. गांव वालों ने उसे देखते ही हंगामा शुरु कर दिया.
युवक इतना डर गया कि उसने गर्लफ्रेंड से दुपट्टा मांगा और कमरे में गया और अंदर से उसने कुंडी बंद कर ली काफी देर तक कोई आवाज नहीं आई गर्लफ्रेंड ने देखा शैलेंद्र फंदे से लटका हुआ था.शैलेंद्र की माता से तहरीर पर पुलिस ने गर्लफ्रेंड पर केस दर्ज करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. मामले की आगे कार्रवाई की जाएगी.
विस्तार से जानिए पूरा मामला क्या है
शैलेंद्र निषाद का उसी गांव की महिला से अफेयर चल रहा था. वह शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी थे. शैलेंद्र की मां का आरोप है कि महिला ने उसे अपने घर बुलाया था. बाहर जब गांव वाले लोग शोर करने लगे तो वह घर में ताला बंद कर फरार हो गई.
गांव के लोगों ने घर जाते देखा
शैलेंद्र अक्सर महिला के घर जाता था. बुधवार की रात को गांव के कुछ लोगों ने उसे घर में जाते देख लिया. बाहर आकर हंगामा करने लगे. महिला ने उनसे कहा कि घर में कोई नहीं है. किसी गांव वाले ने इस बात की सूचना डायल-112 पर कर दी. पुलिस को महिला ने जैसी देखा वहां से फरार हो गई.
बदनामी के डर से की खुदकुशी
बताया गया कि शैलेंद्र की शादी तय हो गई थी. कुछ लोगों ने शोर करना शुरू किया तो वह अपनी प्रेमिका के घर में था. जब पुलिस के आने से शोर हुआ तो उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा. और बदनामी का डर भी सताने लगा. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.
मारपीट की भी चर्चा सामने आई
गांव वालों का कहना है कि युवक के साथ मारपीट की गई थी. प्रीति के कई जानने वाले वहां आते जाते थे. उसी में से युवक को किसी ने मारा पीटा था. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला सामने आ जाएगा.