Gorakhpur New Bypass: सीएम सिटी गोरखपुर से लखनऊ स्थित मुख्‍यमंत्री आवास तक का सफर बहुत आसान होने वाला है. गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को जल्‍द ही एक और रास्‍ते का विकल्‍प मिल जाएगा. इस सड़क के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क निर्माण 
ग्रीन सिटी से माधोपुर बंधे तक पीडब्‍ल्‍यूडी 18 मीटर चौड़ी टू लेन सड़क का निर्माण करने जा रहा है.  यह रास्‍ता गोरखनाथ क्षेत्र, पीपीगंज, कैंपियरगंज और सोनौली की ओर से आने वाले लोगों के लिए आरामदायक साबित होगा. 
इस मार्ग को बनाने में करीब 111 करोड़ की लागत आएगी. शासन ने पहली किस्‍त भी जारी कर दी है.  


बारिश के बाद काम शुरू 
पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बारिश का मौसम खत्‍म होते ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिकारियों के मुताबिक, गोरखपुर-सोनौली हाईवे से निकलकर ग्रीन सिटी होते हुए पटनिया से माधोपुर बंधा तक दो लेन सड़क का निर्माण होगा. इसके बन जाने से सोनौली से लखनऊ जाने वालों को एक वैकल्पिक बाईपास मिल जाएगा. 


अभी चौड़ाई 
अभी यह सड़क करीब 20 फीट से 25 फीट चौड़ी है. दोनों तरफ से वाहन आने पर जाम भी लगता है. वहीं, अब पीडब्‍ल्‍यूडी इसे दो लेन करने जा रहा है. इसके बाद इस सड़क की चौड़ाई करीब 40 फीट हो जाएगी.  इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले साल ही शासन को प्रस्‍ताव भेजा गया था. 


योगी सरकार ने दी मंजूरी 
अब यूपी की योगी सरकार ने इस सड़क निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही पहली किस्‍त करीब 29 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए. 


यह भी पढ़ें : UP State Capitol Region: स्टेट कैपिटल रीजन से लखनऊ समेत इन 7 जिलों को क्या होगा फायदा? कितने बदलेंगे शहर?


यह भी पढ़ें : UP State Capital Region: दिल्ली-NCR की तर्ज पर लखनऊ-SCR को मिली मंजूरी, बाराबंकी-उन्नाव जैसे छोटे जिलों की लगी लाटरी