कुशीनगर: जाली नोटों के कारोबार से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती जा रही है मामले में कई और नाम सामने आ रहे हैं. अब यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष का भी मामले से नाम जुड़ने पर बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. दरअसल, यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्लू की फोटो औरंगजेब के साथ वायरल हो रही है. औरंगजेब गिरफ्तार 10 आरोपियों में से एक है. अब अजय कुमार लल्लू को पूछताछ के लिए कुशीनगर के एसपी ने नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि 23 सिंतबर को यानी दो दिन पहले ही पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक गैंग का खुलासा किया था और 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं फेक नोट के इस मामले में आरोपियों के व्हील चेयर पर बैठकर सामने आई फोटों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, दो दिन पहले ही 23 सिंतबर को पुलिस ने जाली नोटों के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें समाजवादी लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद को गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे आरोपी माफी मांग रहे हैं. वीडियो बीते सोमवार का बताया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू व सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह मामले को संदिग्ध करार दिया. लल्लू ने तो व्हीलचेयर वाले वीडियो पर भी सवाल खड़े किए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि यही आरोपी पेशी के बाद अपने पैरों पर खड़े नजर आए हैं.


मामले से जुड़े किसी भी वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.


वहीं दूसरी ओर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भी इसे लेकर एक वीडियो जारी किया और बताया कि, आरोपियों के बचाव में भ्रामक वीडियो बनाकर गुमराह किया जा रहा है. जो भी गिरफ्तारी जाली नोट गैंग के सदस्यों की हुई है वो सभी शातिर अपराधी हैं. उनके सपोर्ट में जो भी लोग हैं वो पुलिस के जांच की जद में हैं.


और पढ़ें- Laapataa Ladies At Oscars: महादेव का प्रसाद मिला, लापता लेडीज के ऑस्कर नॉमिनेशन पर रवि किशन ने कही दिल छूने वाली बात... 


और पढ़ें- Kushinagar News: सपा नेता के नकली नोटों के कारखाने का नेपाल कनेक्शन, आलीशान मकानों और करोड़ों की कारों का मालिक निकला रफीक