Kushinagar News: UP के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू मुश्किल में, कुशीनगर में नकली नोट मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस
Fake Note Dealer Kushinagar: उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. दरअसल, कुशीनगर में नकली नोट मामले में पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है.
कुशीनगर: जाली नोटों के कारोबार से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है. दरअसल जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ती जा रही है मामले में कई और नाम सामने आ रहे हैं. अब यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का भी मामले से नाम जुड़ने पर बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. दरअसल, यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की फोटो औरंगजेब के साथ वायरल हो रही है. औरंगजेब गिरफ्तार 10 आरोपियों में से एक है. अब अजय कुमार लल्लू को पूछताछ के लिए कुशीनगर के एसपी ने नोटिस भेजा है. आपको बता दें कि 23 सिंतबर को यानी दो दिन पहले ही पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले एक गैंग का खुलासा किया था और 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया था.
वहीं फेक नोट के इस मामले में आरोपियों के व्हील चेयर पर बैठकर सामने आई फोटों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, दो दिन पहले ही 23 सिंतबर को पुलिस ने जाली नोटों के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें समाजवादी लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद को गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे आरोपी माफी मांग रहे हैं. वीडियो बीते सोमवार का बताया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू व सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह मामले को संदिग्ध करार दिया. लल्लू ने तो व्हीलचेयर वाले वीडियो पर भी सवाल खड़े किए और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि यही आरोपी पेशी के बाद अपने पैरों पर खड़े नजर आए हैं.
मामले से जुड़े किसी भी वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
वहीं दूसरी ओर कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भी इसे लेकर एक वीडियो जारी किया और बताया कि, आरोपियों के बचाव में भ्रामक वीडियो बनाकर गुमराह किया जा रहा है. जो भी गिरफ्तारी जाली नोट गैंग के सदस्यों की हुई है वो सभी शातिर अपराधी हैं. उनके सपोर्ट में जो भी लोग हैं वो पुलिस के जांच की जद में हैं.