यूपी के इस चिड़ियाघर में बनी हाथियों की सैरगाह, नजदीक से हाथियों को निहार सकेंगे टूरिस्ट
Gorakhpur Zoo: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि गोरखपुर चिड़ियाघर में राज्य का पहला हाथी का बाड़ा बनकर तैयार हो गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि गोरखपुर चिड़ियाघर में राज्य का पहला हाथी का बाड़ा बनकर तैयार हो गया है. यहां पर जल्दी ही लोगों को गंगाराम हाथी देखने को मिलेगा. गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में बनकर तैयार हुए हाथी के बाड़े में गंगाराम दिसंबर के अंत तक आ जाएगा. आपको बता दें कि चिड़ियाघर में चिन्हित एक हेक्टेयर जमीन में दो बाड़े प्रस्तावित हैं.
तीन मौत के बाद वन विभाग की टीम ने किया रेस्कयू
ज्ञात हो कि 15 फरवरी 2023 को चिलुआताल के मोहम्मदपुर माफी यज्ञ की कलश यात्रा में गंगाराम को शामिल किया गया था. यात्रा के दौरान गंगाराम किसी कारण से बिदक गया. जिसके बाद उसने वहां दो महिलाओं व चार वर्षीय बच्चे को सूंड से लपेटकर पटक दिया और फिर तीनों को कुचल दियास था. हादसे के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया था. लेकिन तीनों की मौत के बाद उसको वन विभाग की टीम ने रेस्कयू कर विनोद वन में रखा था.
हाथी के बाड़े के साथ तितलीघर का भी होगा लोकार्पण
जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर में हाथी के बाड़े के साथ तितलीघर के भी जीर्णोद्धार का काम पूरा किया जा चुका है. इस जीर्णोद्धार के काम में यहां पर बड़ी खिड़कियां लगाई गईं हैं. जिसके ऊपर एक्जास्ट फैन भी लगाया गया है. एक्जास्ट लगाने से अंदर की गर्मी बाहर निकाला जा सकेगा. वहीं तितलीघर में तितलियों के लिए कोस्मोस, चंपा, गेंदा, मदार, चमेली, गुलाब, बटरफ्लाई बुश, लैंटाना, जेनिया, मरिगोल्ड, सूरजमुखी, हिबिस्कस, पेटुनिया, डहेलिया आदि किस्म के फूल लगाए गए हैं.
सीएम योगी कर सकते हैं शिलान्यास
चिड़ियाघर प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार हाथी के बाड़े के साथ तितलीघर का लोकार्पण और एक्वेरियम का शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ से कराने की पूरी कोशिश की जा रही है.
और पढ़ें - गोरखपुर की सड़कें होंगी चकाचक, पैदल चलने वालों को भी मिलेगी सहूलियत
और पढ़ें - गोरखपुर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, सीएम योगी ने GIDA को दिया 'बूस्टर डोज'
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!