Gorakhpur News: गोरखपुर की 25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट सृष्टि तुली की मुंबई के अंधेरी स्थित मारोल इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में उनके प्रेमी आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सृष्टि के परिवार ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गहन जांच की मांग की है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार के गंभीर आरोप
सृष्टि के परिवार का कहना है कि आदित्य पंडित अक्सर सृष्टि को सार्वजनिक रूप से अपमानित करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि वह सृष्टि को नॉन-वेज खाने से रोकता और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था.  


झगड़े के बाद हुआ हादसा
पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के दिन आदित्य और सृष्टि के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद आदित्य देर रात दिल्ली लौट गया. सृष्टि ने उसे फोन कर आत्महत्या की बात कही. आदित्य जब वापस लौटा तो उसने दरवाजा बंद पाया. चाबी बनवाकर दरवाजा खुलवाया तो सृष्टि बेहोश पड़ी थी.  


सृष्टि के परिवार का दावा
सृष्टि का परिवार दावा करता है कि आदित्य उसके बैंक खाते से पैसे निकालता था और उसे ब्लैकमेल करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य ने सृष्टि को कोई नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की है.   


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया 
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. सृष्टि का फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की हिरासत में भेजा गया.  


गोरखपुर की पहली महिला पायलट
सृष्टि गोरखपुर की पहली महिला पायलट थीं. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था. उनकी अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सृष्टि एक आर्मी परिवार से थीं और उनके दादा 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे.  


हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.