Gorakhpur News: गोरखपुर को लेकर खुशखबरी है. गोरखपुर के नंदानगर में 42 एकड़ में नए एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है. इस नए एयरपोर्ट से विमानों की आवाजाही अब 24 घंटे संभव हो सकेगी. इस फैसले से गोरखपुर में हवाई यात्रा के लिए कोई समय सीमा नहीं रहेगी और उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वर्तमान में एयरफोर्स से जुड़े एयरपोर्ट पर सिर्फ रात 9 बजे तक ही उड़ानों की अनुमति है, जिससे फ्लाइट्स की संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ, वाराणसी जैसे हवाई अड्डों को टक्कर
नए एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट, लखनऊ और वाराणसी जैसे बड़े हवाईअड्डों की बराबरी कर सकेगा. नया एयरपोर्ट पर मल्टी-टर्मिनल होंगे, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी. अभी एयरपोर्ट पर केवल एक ही टर्मिनल है, लेकिन नए एयरपोर्ट पर मुंबई, दिल्ली और लखनऊ की तर्ज पर कई टर्मिनल होंगे. साथ ही, एयरपोर्ट की दूरी शहर से एक किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्री जल्दी और सुविधाजनक तरीके से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे. नंदानगर चौकी से एयरपोर्ट तक करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क को फोरलेन किया जाएगा, ताकि यातायात सरल और आसान हो सके. 


एयरपोर्ट के विस्तार की मंजूरी मिलने और इसके लिए बजट आवंटित होने के बाद, अब विस्तार कार्य की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. एयरपोर्ट में एक बार में 10 विमानों के पार्किंग की क्षमता होगी, और इसका विस्तार तीन दिशाओं में किया जाएगा, जिससे एक साथ 1500 यात्री चेक-इन या चेक-आउट कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें: यूपी में कर्जमाफी कैसे कराएं किसान, बाढ़ जैसी आपदा से परेशान कृषकों के लिए ये योजना है वरदान


वर्तमान में उड़ानों की स्थिति
इस समय गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और बेंगलुरु के लिए प्रतिदिन 10 उड़ानें संचालित हो रही हैं. नए एयरपोर्ट के बन जाने के बाद चेन्नई, वाराणसी, जम्मू, पुणे और अन्य प्रमुख शहरों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!