Gorakhpur News: गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई मॉर्डन कोच फैक्ट्री, रायबरेली में टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों के बाद हुई. रेलवे बोर्ड ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अन्य भर्तियों पर भी रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना परीक्षा भर्ती का खुलासा
26 अप्रैल 2024 को मॉर्डन कोच फैक्ट्री में टेक्निकल ग्रेड थर्ड फिटर के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान दो अभ्यर्थियों के नाम, सौरभ कुमार और राहुल प्रताप, गलत तरीके से पैनल में शामिल कर दिए गए. मामले की समीक्षा में सामने आया कि यह नियुक्तियां नियमों के खिलाफ की गई थीं. गड़बड़ी का पता चलते ही दोनों अभ्यर्थियों के नाम पैनल से हटा दिए गए.


पिता भी रेलवे से जुड़े, आरोप और गंभीर
जिन अभ्यर्थियों के नाम पैनल में शामिल किए गए थे, उनमें से एक के पिता रेलवे के सेवानिवृत्त पैनल इंचार्ज हैं और दूसरे अभ्यर्थी के पिता गोरखपुर आरआरबी चेयरमैन के निजी सहायक हैं. इस बात के उजागर होने के बाद निजी सहायक को सिग्नल कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. 


रेलवे बोर्ड की सख्त कार्रवाई
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने गड़बड़ी के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए गोरखपुर आरआरबी चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. पैनल के अन्य उम्मीदवारों की नियुक्तियों को भी रोक दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने इस मामले में उम्मीदवारों के नामों की पुनः समीक्षा करने और जल्द ही नया पैनल घोषित करने का निर्देश दिया है.


नई व्यवस्था के निर्देश
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (इस्टेबिलिशमेंट) रवींद्र पांडेय ने सीपीओ अवधेश कुमार को गोरखपुर आरआरबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के लिए पत्र जारी किया है. यह कदम नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.


रेलवे की साख पर सवाल
इस मामले ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह कार्रवाई भविष्य में भर्तियों में गड़बड़ी रोकने और सिस्टम को सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें : Siddhartnagar News: पूर्वांचल के 'काला नमक' की खुशबू विदेश तक फैली, बंपर पैदावार से किसानों की बल्ले-बल्ले


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!