कुशीनगर नकली नोट कांड BJP नेता से भी कनेक्शन निकला, सपा और कांग्रेस नेता पहले ही कठघरे में
Fake Currency Case News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फेक करेंसी मामले में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं. नए खुलासे में सपा और कांग्रेस के नेताओं के नाम आने के बाद अब भाजपा के एक नेता का भी नाम सामने आ रहा है. पढ़िए पूरी खबर ...
Kushinagar News/प्रमोद कुमार: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की पुलिस की जाली करेंसी के खुलासे ने यूपी से लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा दिया. हड़कंप इसलिए भी हैं क्योंकि जाली नोट करेंसी मामलें के तार अब सपा और कांग्रेस से जुड़ने से फिर मामला तूल पकड़ चुका है. पकड़े गए आरोपियों की फोटो अब बड़े राजनैतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल होने से राजनीति जमकर हो रही है. लेकिन ताजा खुलासे से अब इसमें भाजपा के एक सदस्य का नाम जुड़ने और जेल जाने के मामले के बाद फिर से राजनीति शुरू हो चुकी है.
23 सितंबर को हुआ था फेक करेंसी का खुलासा
23 सितंबर को कुशीनगर में हुए फेक करेंसी के खुलासे ने पूरे देश को हिला दिया. मामले में नेपाल कनेक्शन से लेकर प्रयागराज मदरसे से बरामद जाली नोट कनेक्शन के तार जुड़ने और अब एनआईए की एंट्री ने मामला और गरमा दिया है. फेक करेंसी मामलें में 23 सितंबर को हुई कार्यवाही में गिरफ्तार 10 लोगों में भाजपा पार्टी के भी एक सदस्य की जेल जाने की बात सामने आने के बाद फिर से राजनीति गर्म हो चुकी है. आरोपी भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है. वह तमकुही राज के एक भाजपा नेता का बेहद करीबी है. आरोपी का नाम नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान है.
ऑटो चालक है आरोपी
फेक करेंसी के मास्टरमाइंड रफी खान उर्फ बबलू के साथ मिलकर केरियर का काम करने वाला नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान ऑटो चलाता है. डिजिटल मोबाइल दुनिया से दूर नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान जाली नोटों के कारोबार से जुड़ धीरे धीरे मोटी कमाई कर रहा था. नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना खान पर पहले से ही आपराधिक मुकदमा भी दर्ज है. इस मामले में पहले सपा के बड़े नेताओं के साथ पकड़े गए आरोपियों की फोटो और नेपाल से जाली नोटों की खेप लाने वाला औरंगजेब से यूपी के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ फोटो वायरल होने ने ऐसा बवाल मचाया की फेक करेंसी का मामला अब भी गर्म है.
नए खुलासे चौंकाने वाले
सूत्रों की माने तो जाली करेंसी मामले में नए नए खुलासे चौंकाने वाले हैं. रफी अहमद उर्फ बबलू ने औरंगजेब खान उर्फ लादेन, नौशाद खान आदि के सहयोग से क्षेत्र के भोले भाले लोगों का आधार कार्ड लेकर उनका नया सीम निकलवाकर पैन कार्ड बनवाने एवं मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड के जरिए फर्जी जीएसटी पेपर बनाकर संगठित गिरोह के माध्यम से टैक्स चोरी कर रहा था. नेपाल से हो रही इन सभी गतिविधियों के करते समय ही उसका संबंध जाली करेंसी का कारोबार करने वाले लोगों से हुआ. जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नौशाद खान को आधुनिक चकाचौंध भरी दुनिया का सब्जबाग दिखाकर उसे अपने पाले में किया.
राजनैतिक रसूख में तीसरा नाम आया सामने
जाली करेंसी मामलें में अब राजनैतिक रसूख में तीसरा नाम औरंगजेब खान उर्फ लादेन का जुड़ चुका है. जबकि औरंगजेब खान उर्फ लादेन कभी कांग्रेस तो कभी सपा का दामन थाम बिहार के गोपालगंज जिले से लेकर कुशीनगर तक अपना रसूख एवं दबदबा बना रहा था. रसूख का आलम यह था कि औरंगजेब खान नाम होने के बाद उसने लादेन उपनाम रखकर लादेन जैसे दाढ़ी, बाल व बुलेट की सवारी कर लादेन नाम सुनना ही पसंद करता था.
यह भी पढ़ें - अजय सिंह लल्लू की मुश्किलें बढ़ीं,कुशीनगर में नकली नोट मामले में पुलिस ने भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें - SP नेता के नकली नोटों के कारखाने का नेपाल कनेक्शन, मकान और करोड़ों की कारों का मालिक
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gorakhpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!