Kushinagar News: शराबियों की पुलिस थाने में मिली ऐसी सजा, दोबारा शराब को हाथ न लगाने की खाई कसम
Kushinagar News: कुशीनगर में खुले स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. एसपी संतोष मिश्रा को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग शराब ठेकों से शराब खरीदने के बाद सड़क किनारे, ठेला या चाय की दुकानों पर बैठकर शराब पीते हैं और राहगीरों को परेशान करते हैं.
Kushinagar News: कुशीनगर जिले में इन दिनों शराब पीकर सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों की शामत आई. लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया और शराब पीकर लोगों को परेशान करने वाले शराबियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
पूरा मामला...
मामला कुछ इस तरह का है कि कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में कुछ लोग शराब ठेकों से शराब खरीदने के बाद खुले में गाड़ियों के बोनट पर, सड़क के किनारे ठेले पर, या फिर चाय की दुकानों पर शराब पीते हैं. शराब के नशे में ये लोग आसपास के लोगों को परेशान करते हैं और जमकर हुड़दंग मचाते हैं. इससे वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा होती थी.
एसपी संतोष मिश्रा ने की सख्त कार्रवाई
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष मिश्रा ने पड़रौना कोतवाली की पुलिस को ऐसे शराबियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए एक विशेष योजना बनाई. पड़रौना कोतवाली के प्रभारी रवि राय और इंस्पेक्टर विवेक पांडेय के नेतृत्व में एक टीम ने पड़रौना नगर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और शराबियों को पकड़ना शुरू किया.
शराबियों की थाने में परेड
पुलिस के अचानक पहुंचने से शराबियों में हड़कंप मच गया. जो लोग कुछ ही क्षण पहले नशे में धुत होकर खुले में मस्ती कर रहे थे, वो अचानक पुलिस को अपने बीच देखकर सकते में आ गए. नशे का जोश कुछ ही सेकंडों में ठंडा पड़ गया. देखते ही देखते पुलिस ने कुल 40 शराबियों को धर दबोचा और उन्हें थाने ले गई. पुलिस ने इन सभी शराबियों की थाने में परेड करवाई, जिससे उनमें शर्मिंदगी और डर का माहौल पैदा हो. इस तरह की परेड करवाने का उद्देश्य यही था कि वे दोबारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने का साहस न जुटा पाएं.
शराबियों की थाने में शराब न पीने की शपथ
पुलिस ने इन सभी पकड़े गए शराबियों को खुले में शराब न पीने की शपथ भी दिलवाई. इसके साथ ही, सभी शराबियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 34 अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही भी की गई. थाने में मौजूद शराबियों को ये सख्त चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा ऐसी हरकत करते हुए पकड़े गए, तो उनकी गिरफ्तारी के साथ और कड़ी सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : Todays Petrol Diesel Price: छठ पर्व समापन से पहले बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट?, गोरखपुर से नोएडा तक देखें कीमतें
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gorakhpur Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!