Kushinagar Madni Masjid News: कुशीनगर की निर्माणाधीन मदनी मस्जिद के पूरी तरह तैयार होने से पहले इसके कुछ हिस्से पर बुलडोजर चलाने का खतरा पैदा हो गया है. मदनी मस्जिद को कुशीनगर नगरपालिका ने नोटिस जारी किया है.   मदनी मस्जिद के एक हिस्से के निर्माण को गलत बताते हुए नोटिस जारी किया गया है.नगरपालिका प्रशासन ने मदनी मस्जिद की दीवार पर नोटिस चस्पा किया है. इसमें मस्जिद के तीसरे और चौथे मंजिल के साथ भूमिगत कमरों के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है. नोटिस में मस्जिद इंतजामिया कमेटी को नोटिस चस्पा होने के 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई है. सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुशीनगर वैसे तो 25 साल पुरानी बताई जाती है, लेकिन इसका एक हिस्सा हाल में बनाया गया है. यह हाटा नगरपालिका क्षेत्र में आती है. कुछ दिनों पहले हिन्दू संगठन की ओर से इस मस्जिद के नजूल भूमि, पुलिस स्टेशन और नगरपालिका की जमीन पर निर्माण करने की शिकायत की गई थी. इसके बाद एसडीएम स्तर पर पैमाइश शुरू की गई थी. पैमाइश के वक्त मुस्लिम पक्ष ने अपनी ओर से कागजात भी पेश किए गए थे. हालांकि जमीन को लेकर तो रुख स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन तीसरी और चौथी मंजिल के बिना मंजूरी निर्माण की बात सामने आई है.


जिला प्रशासन ने कुछ दिनों पहले भारी पुलिस सुरक्षा के बीच इसकी जमीन की पैमाइश कराई थी ताकि संभल जैसा कोई बवाल यहां खड़ा न हो.