Maharajganj News: महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में मंगलवार को एक तेंदुए ने महिला और दो युवकों पर हमला कर दहशत फैला दी. तेंदुए ने पहले एक महिला और फिर दो युवकों को निशाना बनाया था, युवक जान बचाने के लिए रोहिन नदी में कूदा तो पीछे से तेंदुआ भी पानी में कूद गया लेकीन जैसे ही युवक ने शोर की ग्रामीण वहां लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस से तेंदुए को पकड़ा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला और युवकों पर हमला
वन विभाग के अनुसार, तेंदुआ उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बीट के जंगल से भटककर गांव की तरफ आ गया था. यह घटना चकदह टोला लालपुर गांव के पास हुई. तेंदुए ने दोपहर करीब दो बजे उसने बकरी चरा रही पुष्पा नामक महिला पर हमला किया.


ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया. लेकिन कुछ ही घंटों बाद तेंदुआ फिर लौट आया और संजय और सतेंद्र नामक दो युवकों पर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए दोनों युवक रोहिन नदी में कूद गए.


ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरा
तेंदुआ भी युवकों का पीछा करते हुए नदी में कूद गया. युवकों ने शोर मचाया, तो आसपास के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने नदी में तेंदुए को चारों तरफ से घेर लिया और डंडों से उसकी पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए की गर्दन पकड़कर उसे नदी से बाहर खींचा.


तेंदुए की मौत और वन विभाग की कार्रवाई
गंभीर चोटों के कारण तेंदुए ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. डिप्टी रेंजर राकेश कुमार और वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय ने तेंदुए के शव को गोरखपुर चिड़ियाघर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.


वन विभाग का बयान
उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेंदुए की मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि तेंदुआ जंगल से भटककर गांव की तरफ आ गया था, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है. 


यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: मैं हूं ना...घबराते क्यों हो...बेसहारा लाचार लोगों ने जब बताई दिल की पीड़ा तो सीएम योगी ने कही दिल छूने वाली बात


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Gorakhpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर