स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रेकेट, 20 से ज्यादा लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले
![स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रेकेट, 20 से ज्यादा लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रेकेट, 20 से ज्यादा लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/10/25/3357055-spa-center.jpg?itok=5bB_HCPh)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिला पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र में दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्म फरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान के साथ 11 युवतियां और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है.
Sant Kabir Nagar/Neeraj Tripathi: संतकबीरनगर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है. जिला पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाओं के आधार पर दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा तो वहां के हालात देख पुलिस भी चौंक गई. पुलिस को मौके पर 11 युवतियां और 9 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. इतना नहीं पुलिस को स्पा सेंटर्स में आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस ने दो स्पा सेंटर्स से कुल 20 युवक और युवतियां गिरफ्तार किये हैं.
संदिग्ध गतिविधियों की मिली थी शिकायत
पुलिस को लंबे समय से इन मसाज सेंटरों में असामान्य गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. इसी क्रम में जिले के प्रशासन और पुलिस की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र के नेदुला और मड़या स्थित दो स्पा सेंटरों पर शाम के समय अचानक दबिश दी. छापेमारी के दौरान दोनों स्पा सेंटरों से कुल 11 युवतियां और 9 युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने इन केंद्रों से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लेकर युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है और मामले की विधिक कार्रवाई जारी है.
डेटिंग एप पर हुस्न के जाल से ठगी
उधर गाजियाबाद पुलिस ने डेटिंग एप पर लड़कों से बातचीत कर उन्हें झांसी में लेकर भारी बिल बनाकर चूना लगाने वाली लड़कियों को गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने लड़कियों के साथ तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है जो ठगी में उनका साथ दिया करते थे.
दिल्ली के युवक की शिकायत पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एक युवक की शिकायत पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है. जहां लड़के को एक कौशांबी स्थित टाइगर कैफे में बुलाया गया. वहां एक कोलड्रिंक का बिल 16400 थमा दिया गया, उसके बाद दिल्ली के युवक शिकायत पर पुलिस ने पांच लड़कियों को हिरासत में लिया है. इस मामले में कैफे में काम करने वाले तीन लोग भी धरे गए हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: चार प्रेमियों के साथ मिलकर करवा चौथ पर पति को निपटा डाला, एक गलती से खुला बेवफा बीवी का पूरा राज