UGC NET: कुशीनगर से जुड़े NET परीक्षा में गड़बड़ी के तार,सीबीआई ने डाला डेरा
कुशीनगर: NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही CBI कुशीनगर पहुंची. दिल्ली की CBI की टीम ने कुशीनगर से एक निखिल नामक युवक को पूछताछ के लिए उठाया.
कुशीनगर: UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई कुशीनगर पहुंची. दिल्ली की सीबीआई की टीम ने कुशीनगर से एक निखिल नामक युवक को पूछताछ के लिए उठाया. यह आशंका जताई जा रही है कि निखिल ने टेलीग्राम पर UGC - NET का पेपर पोस्ट किया. निखिल ने भी UGC - NET की प्रवेश परीक्षा दी थी. निखिल ने UGC - NET की तैयारी कोटा में रहकर की थी. युवक पिछले एक महीने से कुशीनगर के सिधुआ स्थान में रह रहा था. आपको बता दें कि पड़रौना कोतवाली में पूछताछ चल रही है.