UP PPS Transfer List: सीएम सिटी गोरखपुर से गाजियाबाद तक पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले
UP PPS Transfer List 2024: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर, गाजियाबाद और वाराणसी तक पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. सबसे ज्यादा ट्रांसफर गोरखपुर में हुए हैं.
UP PPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में फिर एक बार पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं. इस बार प्रांतीय पुलिस सेवा के अफसरों पर गाज गिरी है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार को 7 पीपीएस अफसरों के तबादले किए. इसमें एसीपी रवि कुमार सिंह का ट्रांसफर गोरखपुर किया गया है. अजय कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद बनाया गया है. दरवेश कुमार को डीएसपी गोरखपुर बनाया गया है. नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा वाराणसी की जिम्मेदारी संभालेंगे. देवी दयाल अब डीएसपी एलआईयू गोरखपुर की जिम्मेदारी निभाएंगे. अनिल कुमार वर्मा को डीएसपी रेलवे मुरादाबाद का कार्यभार सौंपा गया है. संजय सिंह डीएसपी बस्ती के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.