Jafreen Anjum: लता जी का गाना सुना दो... फिर कुशीनगर की मुस्लिम लड़की ने ऐसी तान छेड़ी की सब रह गए हैरान
Kushinagar Jafreen Anjum Viral Video: सोशल मीडिया पर कुशीनगर की एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो स्कूल जाती दिख रही है.
Jafreen Anjum Viral Video: सोशल मीडिया पर स्कूल जा रही एक बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें बच्ची सड़क किनारे खड़े होकर लता जी का गाना गाती दिख रही है. यह गाना है- 'लग जा गले'. बच्ची के गए गाने के इस वीडियो ने इंटरनेट आग ही लगा दिया. लोग इसके मुरीद हुए जा रहे हैं. हालांकि वीडियो कब का है और कब इसे फिल्माया इस बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
महज 17 साल की जाफरीन अंजुम
वीडियो के जरिए देखा जा सकता है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. कुशीनगर की महज 17 साल की जाफरीन अंजुम की सुरीली आवाज ने हर किसी का दिन जीत लिया है. लता मंगेशकर के गाने को अंजुम ने बड़े मासूमियत और गहराई से गाया. जाफरीन ने न केवल गाना गया बल्कि गाने में जान डाल दी. अंजुम का यह वीडियो 1.21 मिनट का है जिसमें उसे स्कूल ड्रेस में देखा जा सकता है.
लता जी का गाना सुना दो
वीडियो में उसे किसी शख्स ने कहा स्कूल जा रही हो... जाते-जाते लता जी का एक गाना सुना दो. फिर क्या था लड़की ने चंद सेकंड सोचने के बाद पूरे सूरताल और गहराई के साथ लग जा गले... गा दिया. साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म 'वो कौन थी' का गाना राजा मेहंदी अली खान ने लिखा और संगीत मदन मोहन ने दिया. लता जी की जादुई आवाज ने इस गाने को एवरग्रीन कर दिया.
सोशल मीडिया X पर पोस्ट
बता दें कि इस वीडियो को 1 लाख 60 हजार से भी कहीं ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को करीब 7 हजार लोगों ने पसंद किया है. ध्यान दे कि इस वीडियो को कवि/शायर अश्विनी यादव (@iamAshwiniyadav) ने सोशल मीडिया X पर 7 जनवरी 2025 को अपलोड किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- क्या आवाज है!! ये सुरीली गुड़िया 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम है. आइए देखें X पर डाले उनके पोस्ट को.
वीडियो देखें- Jafreen Anjum Video: इंटरनेट पर छाई कुशीनगर की मुस्लिम लड़की, आवाज सुनकर लोग बोले- यूपी की 'लता मंगेशकर'
और पढ़ें- प्रेमिका संग रंगरेलियां मना रहा था शादीशुदा शख्स इतने में आ गई पत्नी, फिर हड़बड़ाए पति ने जो किया
और पढ़ें- कुशीनगर में तालिबानी घटना, मारपीट कर महिलाओं को नग्न घुमाया, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार