देहरादून: बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को त्रिवेंद्र सिंह सरकार बड़ी खुशखबरी दे सकती है. बद्री-केदार यात्रा को स्थानीय लोगों के लिए खोले जाने के बाद अब सरकार धीरे-धीरे इसे पूरे राज्य के लिए खोले जाने की तैयारी कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पहले चरण में आसपास के गांवों के लोगों के लिए दर्शन खोले गए हैं. लेकिन केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक हमें पहले जिले स्तर पर यात्रा खोलनी है उसके बाद राज्य स्तर पर भक्त दर्शन कर सकते हैं.


हालांकि बीजेपी विधायक दिलीप सिंह का कहना है कि अभी परिस्थितियां विपरीत हैं इसलिए स्थानीय लोग यात्रा का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना का डर हर किसी को सता रहा है जिससे बचने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: अपनी इस योजना से किसानों की झोली भरेगी उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार 


आपको बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के द्वार खोल दिए गए हैं. हालांकि अभी यात्रा में भीड़ नहीं जुटेगी क्योंकि फिलहाल सीमित संख्या में ही यात्री जा सकेंगे. नए नियम के मुताबिक, बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 लोग ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे.


WATCH LIVE TV: