Greater Noida: इंसान द्वारा इंसानों के साथ घिनौनी हरकत करने के मामले तो सामने आते ही हैं, लेकिन हैरानी की बात तो तब होती है जब इंसान जानवरों को भी न छोड़ते, बताया जा रहा है कि एक 28 साल के शख्स ने एक फीमेल डॉग के साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया है. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने फीमेल डॉग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. फीमेल डॉग गंभीर रूप से घायल हो गई. हालांकि, फीमेल डॉग का इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 
बीते 25 अक्टूबर की रात ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के अल्फा-2 में किटाये के मकान में रहने वाले सोनवीर ने गली की एक फीमेल डॉग को पकड़ा और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा है. तभी अचानक से पड़ोस में रहने वाले एक कपल ने आरोपी को गंदी हरकत करते हुए देख लिया और शोर मचा दिया. इससे बाद वहां काफी भीड़ जुट गई, शोर की आवाज से आरोपी डर गया और डर से उसने कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया और फिर घर से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि वो नशे की हालत में था. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फीमेल डॉग को गंभीर चोटें आई है. फीमेल डॉग का इलाज करवाया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की भी कार्रवाई कर रही है. जानकारी देते हुए एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. और वह घटना के समय नशे की हालत में था. 


WATCH: SDM ने यूपी के राज्यपाल के नाम जारी कर दिया समन, देखें क्या है पूरा मामला