Hamirur news: प्रेमी की चौखट पर काटी नस फिर खाया जहर, एक झटके में टूटी तीन साल की रिलेशनशिप
Hamirur news: हमीरपुर में तीन सालों से चल रहे अफेयर के बाद शादी से इनकार करने से आहत किशोरी ने प्रेमी की चौखट पर ब्लेड से बाएं हाथ की नसें काट ली और जहर भी खा लिया.
Hamirur news: हमीरपुर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो प्रेम करने वालों के बीच अनबन के चलते किशोरी ने अपनी आत्महत्या करने की कोशिश की है. शहर के एक मुहल्ले में तब सनसनी फैल गई जब तीन सालों से चल रहे अफेयर के बाद शादी से इनकार करने से आहत किशोरी ने प्रेमी की चौखट पर ब्लेड से बाएं हाथ की नसें काट ली और जहर भी खा लिया. आनन- फानन में किशोरी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है. किशोरी के भाई का आरोप है कि उसकी बहन का प्रेमी घाटमपुर से बाइक लेकर घर आया और घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला शहर के एक मोहल्ले का है. घाटमपुर निवासी 17 वर्षीय किशोरी का अपने ही करीबी रिश्तेदार से तीन साल से अफेयर चल रहा था. युवक बाइक मिस्त्री है. युवक ने शादी से इनकार कर दिया था, साथ ही किशोरी को चेतावनी दी थी कि उसके आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा. जिससे आहत किशोरी शनिवार को प्रेमी के घर पहुंची और शादी से इनकार की वजह पूछने लगी. इसी दौरान विवाद बढ़ा और किशोरी ने हाथ की नसें काटने के साथ ही जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई.
भाई के आरोप के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ सदर राजेश कमल का कहना है कि यह मामला पारिवारिक है. किशोरी का उपचार चल रहा है. किशोरी के होश में आने के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. किशोरी के भाई की तहरीर पर साहिल पुत्र सुभान के विरुद्ध सदर कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है. किशोरी के भाई का कहना है कि साहिल उसकी बहन को घाटमपुर से बाइक से बैठाकर हमीरपुर लाया था और फिर उसके घर में उक्त घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़े- According To Astrology: जोड़ो का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय, कुछ ही दिन में दौड़ने लगेंगे