`पापा बहुत गरीब हैं और मेरी शादी के लिए कर्ज ले रहे हैं, मेरे पांच भाई-बहन हैं, इसलिए जान दे रही हूं`
रंगोली के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा था कि पापा बहुत गरीब हैं और मेरी शादी के लिए कर्ज ले रहे हैं. अभी मेरी शादी फिर छोटी बहन की शादी के लिए कर्ज लेंगे, जिससे पापा कर्ज में डूब जाएंगे....
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बेटी ने मौत को गले लगा ली. ताकि उसके पिता को शादी के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत ना पड़े. फंदे पर झूलने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखा 'शादी के लिए पापा न हों कर्जदार इसलिए जान दे रही हूं'.
पिता करते हैं मजदूरी
जानकारी के मुताबिक, अतरौली गांव निवासी रंगोली के पिता मजदूरी करते हैं. रंगोली चार बहनों में तीसरे नंबर की थी. दो बहनों की शादी कर हो चुकी हैं. वह स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी. मजदूर पिता अपनी बेटी के लिए रिश्ता खोज रहे थे. लेकिन, लेकिन उनके पास दहेज के लिए रुपये नहीं थे. वे अपनी लाचारी पर परेशान रहते थे. रंगोली यह नहीं देख पाई और शनिवार की सुबह वह घर से शौच जाने की बात कहकर निकली थी.
युवक ने मामा-मामी का गला रेता, 3 बच्चों की भी कर दी हत्या, जानिए क्यों उठाया उसने ऐसा खौफनाक कदम
"मैं पापा को कमा के नहीं खिला पा रही हूं"
मृतका के पिता ने पिता ने नम आंखों से बताया कि काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की. उसका शव गांव के बाहर पेड़ में फंदे से लटकता मिला. रंगोली के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा था कि पापा बहुत गरीब हैं और मेरी शादी के लिए कर्ज ले रहे हैं. अभी मेरी शादी फिर छोटी बहन की शादी के लिए कर्ज लेंगे, जिससे पापा कर्ज में डूब जाएंगे. मैं पापा को कमा के नहीं खिला पा रही हूं. मेरे पांच भाई-बहन हैं, इसलिए मैं अपनी जान दे रही हूं.
14 साल के लड़के को नहीं पसंद था बहन का ब्वॉयफ्रेंड, रास्ते से हटाने के लिए रची खतरनाक साजिश
WATCH LIVE TV