Haridwar News: उत्‍तराखंड के हरिद्वार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, रानीपुर से बीजेपी विधायक आदेश चौहान हरिद्वार पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर थाने में धरना दे रहे थे. भाजपा विधायक खुद का शांति भंग में चालान करने की जिद करने लगे, इस पर हरिद्वार पुलिस उन्‍हें उठाकर ऑटो में बैठाया और मेडिकल परीक्षण कराने को रवाना हो गई. पुलिस द्वारा विधायक को ऑटो पर बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
बता दें कि पीठ बाजार में महेश हलवाई की दुकान है. शुक्रवार दोपहर को तनवीर पुत्र इरफान किसी काम से बाहर जा रहा था. जैसे ही तनवीर बाइक लेकर महेश हलवाई की दुकान के पास पहुंचा तो वह रुक गया और दुकान के बाहर फैले सामान का विरोध करने लगा. आरोप है कि तनवीर ने जब सामान अंदर रखने की बात कही तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. 


एकतरफा कार्रवाई का आरोप 
आरोप है कि दुकानदारों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी. इसके बाद ज्‍वालापुर पुलिस ने महेश, वंश, दिनेश और संजय उर्फ संजू को थाने उठा ले आई. पुलिस ने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया. इसकी जानकारी बीजेपी विधायक आदेश चौहान को हुई तो वह सभी को छुड़ाने थाने पहुंच गए. भाजपा विधायक का आरोप था कि लड़ाई दोनों पक्षों में हुई थी तो पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की. 


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 
इसके बाद बीजेपी विधायक भी खुद का शांतिभंग में चालान करने की मांग करने लगे. इस पर पुलिस ने भाजपा विधायक को उठाकर ऑटो में बैठाया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. बीजेपी विधायक को ऑटो में बैठाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


यह भी पढ़ें मायावती ने हेमा मालिनी के खिलाफ तगड़ा प्रत्याशी उतारा, बसपा के 20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी