करण खुराना /हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुडकी के मंगलौर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. ईंट भट्टे की दीवार अचानक गिर गई.  इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए.  इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है.  तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी हरिद्वार मौके पर मौजूद हैं.  दीवार के नीचे अभी भी मजदूर दबे होने की खबर है. राहत और बचाव का काम जारी है. फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है और दबे लोगों बाहर निकाला जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मजूदर ईंट पकाने के लिए भट्टे में  ईंट भरने का काम कर रहे थे. तभी भट्टे की दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए.  हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस दल पहुंच गया. मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद है.


रुड़की हादसे में मृतकों का विवरण
1 .मुकुल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार आयु 26 वर्ष अनुसूचित जाति.
 2. साबिर पुत्र महबूब आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम मिमलाना जनपद मुजफ्फरनगर
3.अंकित पुत्र धर्मपाल आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम उदलहेडी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अनुसूचित जाति
4. बाबूराम पुत्र कालूराम निवासी ग्राम लाहबोली थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार 50 वर्ष.
 5.जग्गी पुत्र बिसम्बर निवासी ग्राम पिन्ना जनपद मुजफ्फरनगर.


 घायलों का विवरण
 1. आशु पुत्र नामालूम
2.समीर पुत्र महबूब
3. इंतजार


अरडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ....


Ghaziabad: जल्द खत्म होगा पानी का संकट, खोड़ा में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खरीदी गई जमीन