Karanprayag News: उत्तराखंड़ के गौचर में धनपुर रेंज के जंगलो में भीषण आग लगी है. इसकी वजह से कई हेक्टेयर वन क्षेत्र खाक हो गया है. दावानल की वजह से वन सम्पदा को भारी नुकसान होने के साथ पर्यावरण भी दूषित हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी से पहाड़ भी तपने लगे हैं
इन दिनों गर्मी बढ़ने से उत्तराखंड के पर्वतीय आंचलों में पहाड़ भी तपने लगे हैं. इसी वजह से वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. नई घटना में गौचर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली धनपुर रेंज में भी दावानल से वन सम्पदा जलकर खाक हो रही है. और पर्यावरण दूषित होने के साथ-साथ वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि वनाग्नि को काबू में कर लिया है.


भारी वन सम्पदा का नुकसान
चमोली जिले के अंतर्गत केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की धनपुर रेंज आग से धधक उठी. इससे कई हेक्टेयर वन क्षेत्र जल जाने से वन सम्पदा का भारी नुकसान हुआ है. सूचना पर वन-विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर धनपुर रेंज की पूरी टीम घटना स्थल पर रवाना हो गयी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की धनपुर रेंज की वन क्षेत्राधिकारी शिवांगी डिमरी का कहना है कि वन-विभाग की पूरी टीम द्वारा वनाग्नि को कंट्रोल कर लिया गया है. दिनों दिन हो रही वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं के देखते हुए पर्यावरण विद व प्रकृति प्रेमी भी चिंतित हैं.


 


और पढ़ें  -  हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर अरेस्ट, लालबत्ती गाड़ी से पहुंचा था मतदान केंद्र


और पढ़ें  -  मुजफ्फरनगर में MBBS फर्स्ट ईयर छात्रा की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश