देहरादून: विधायकों की खरीद फरोख्त के स्टिंग को लेकर सीबीआई (CBI) जांच का सामना कर रहे कांग्रेसी दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) एक बार फिर पहाड़ी ककड़ी की दावत के साथ जनता से रूबरू हो रहे हैं. हरीश रावत ने आज (28 सितंबर) देहरादून (Dehradun) में पहाड़ी ककड़ी और फल पार्टी का आयोजन किया है . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, इस पार्टी के लिए उन्होंने अपने शुभचिंतकों को न्योता दिया है. सियासी मोर्चे पर भले ही हरीश रावत पिछले तीन सालों से कोई चमत्कार नहीं दिखा पा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी सक्रियता में कोई कमी नहीं आई है.


 



आपको बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पहले काफल पार्टी का आयोजन किया था. इससे पहले भी रावत इस तरह की दावतों का आयोजन करते रहे हैं.