उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटा एक हेलीकॉप्टर शुक्रवार (23 अगस्त) को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. इस घटना के बाद उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सर्विस तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है. उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की जांच डीजीसीए यानी डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोलड़ी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत एवं बचाव कार्य बंद कर दिया गया था. आज (शुक्रवार) से फिर हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री प्रभावित गांव तक पहुंचाने का काम शुरू किया गया था. 


लाइव टीवी देखें



शुक्रवार को हेलीकॉप्टर आराकोट से चिवां गांव के लिए राहत सामग्री ले जा रहा था. तभी ट्रॉली की तार से टकराने के कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को नगवाड़ा में बरसाती नदी में पत्थरों पर उतार दिया. इस हादसे में पायलट और को पायलट को हल्की चोटे आई हैं. 


आपको बता दें कि उत्तरकाशी में बुधवार को राहत कार्य में जुटा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, इसमें पायलट समेत तीन की मौत हो गई थी.