महाराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर हेरोइन के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने हेरोइन बरामद किया है. इसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में 55 लाख रुपये बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबरों के मुताबिक, महाराजगंज से सटे सोनौली थानाक्षेत्र में एसएसबी जवान ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया किया. तलाशी लेने के बाद नेपाली युवक के पास से हेरोइन बरामद किया गया. अब उस युवक से एसएसबी के जवान पूछताछ कर रहे हैं.



सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाली युवक बीरबल चौधरी को गिरफ्तार किया. 


एसएसबी के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बीरबल को सोनौली बस स्टैंड से पकड़ा गया. वह नेपाल से आ रहा था और उसके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.


पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे कोई गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है. साथ ही युवक से पूछताछ भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख रुपये है.