Major Dhyan Chand Birthday: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस आज, झांसी में अफसरों और खिलाड़ियों ने दी श्रद्धाजंलि
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशक आर पी सिंह, झांसी के मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए खेल जगत के दिग्गजों और प्रशासनिक अमले ने दद्दा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.
अब्दुल सत्तार/झांसी: आज यानी 29 अगस्त को देश मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को खेल दिवस के रूप में सेलिब्रेट कर रहा है. मेजर ध्यानचंद को हॉकी का भगवान माना जाता है और वह देश के पहले सुपरस्टार थे. भारतीय हॉकी के हीरो मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर झांसी के सीपरी बाजार स्थित हीरोज ग्राउंड पर उनकी समाधि स्थल पर आज खेल जगत के दिग्गजों और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर श्रद्धाजंलि दी.
पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धाजंलि
उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशक आर पी सिंह, झांसी के मंडलायुक्त डॉ अजय शंकर पांडेय, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद, झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से आए खेल जगत के दिग्गजों और प्रशासनिक अमले ने दद्दा की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.
75 जिलों में हॉकी की प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस मौके पर खेल निदेशक आर पी सिंह ने कहा कि दद्दा का जन्मदिवस पूरा देश खेल दिवस के रूप में मना रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से सभी 75 जिलों में हॉकी की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है. मेजर ध्यानचंद देश के हीरो थे और हम आज उनके हीरोज ग्राउंड पर उपस्थित हैं. हमारे बहुत सारे सीनियर और जूनियर खिलाड़ी यहां इकट्ठा हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में काफी अच्छा हॉकी का माहौल होगा.
महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
हम 41 साल बाद पदक तालिका में आए हैं. इसका भी बड़ा असर पड़ेगा. महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे देखकर युवा आकर्षित होंगे. झांसी में हम सुविधाओं से पूर्ण हॉस्टल ला रहे हैं. एक सप्ताह में यहां कोच भी आ जाएंगे.
मेरठ में मानकों के विपरीत चल रहे 5 हजार मदरसे बंद, बनाया गया नया पोर्टल
OMG: चालाक मगरमच्छ ने दबोच ली चीते की गर्दन, ले गया पानी के अदंर कर दिया काम तमाम
WATCH LIVE TV