Relationship Tips: अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज, पति पत्नी का रिश्ता हमेशा एक सा नहीं रहता है. नोक झोंक, प्यार और तकरार दोनों ही इस रिश्ते के लिए जरुरी हैं. ऐसी बहुत कम जोड़ियां होंगी जिनका कोई झगड़ा न होता हो. लेकिन अगर ये झगड़े बहुत गंभीर हो जाएं और रोजमर्रा के जीवन पर असर डालने लगें तो रिश्ता खराब होने लगता है. कई बार तो तलाक तक की नौबत आ जाती है. यह रिश्ता पति और पत्नी दोनों की सूझ बूझ और समझदारी से आगे बढ़ता है. कुछ गुण पति में होने जरुरी हैं और गुण पत्नी में जरूर होने चाहिए. आज के लेख में हम पत्नी के गुणों के बारे में बता रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पष्ट बोलने वाली - पत्नी को कभी भी यह अंदाजा नहीं लगाना चाहिए कि पति बिना बोले उसकी बात समझ जाए या इशारों में कही गई बात का सीधा साफ मतलब निकाल ले. इसलिए पत्नी को अपने मन की बात स्पष्ट रूप से बोलनी चाहिए. 


सम्मान - पति पत्नी के बीच प्यार जितना जरुरी है उतना ही जरुरी है सम्मान. कई बार पत्नी अपने रिश्ते की अंदरूनी बातें अन्य लोगों से शेयर करके पति का अपमान करती हैं और गुस्से में भी भाषा की मर्यादा भूल जाती है. इससे रिश्ता बिगड़ता ही चला जाता है. जरुरी नहीं आप दोनों एक दूसरे की हर बात पर सहमत हों लेकिन सम्मान से बात करनी चाहिए.


बदलाव को स्वीकार करने वाली - धीरे धीरे बच्चे हो जाने के बाद रिश्तों में बदलाव आता है. पति लाइफ स्टाइल को बेहतर करने के लिए ज्यादा व्यस्त रहने लगते है और पत्नी को समय कम देते है.खाली समय को माता पिता और बच्चों के साथ भी बिताते हैं. ऐसे में पत्नी को इस बात को समझना जरुरी है कि बदलाव आना स्वाभाविक है. पत्नी को अब उतना समय नहीं दिया जा सकता. इसलिए जितनी देर भी साथ रहें, उसमें खुश रहें और जी भर जीएं. 


ये खबर जरूर पढ़ें- According To Jyotish: क्या नाखून कुतरने से घर में आती है दरिद्रता, जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र


हर काम मिलजुल कर करें - पति के काम को यह कह कर दरकिनार न करें कि यह आपके समझ से बाहर है. अगर आप उनके काम में पेपर वर्क या डाटा मैनेज जैसे कुछ कामों में मदद कर सकती हैं तो जरूर करें. और प्यार से अपने पति से भी घर के काम में मदद लें. साथ में काम करके रिश्ता अच्छा होता है.


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.


Watch: अब रैट माइनर्स निकालेंगे सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर- 16वें दिन प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी