Noida News : नोएडा के रहने वाले आईएएस नवीन तंवर को निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि आईएएस नवीन तंवर दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे. सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में उन्‍हें तीन साल की सजा भी सुनाई. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. आईएएस अफसर की यह सजा हैरान करने वाली है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं आईएएस नवीन तंवर 
दरअसल, नोएडा के रहने वाले नवीन तंवर साल 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं. बताया गया कि 13 दिसंबर 2014 को इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) क्‍लर्क भर्ती की परीक्षा थी. आरोप है कि आईएएस नवीन तंवर झांसी के रहने वाले छात्र अमित की जगह गाजियाबाद स्थित आइड‍ियल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में परीक्षा दे रहे थे. उन्हें रंगेहाथों पकड़ा गया था और मुकदमा दर्ज कराया गया था. 


दूसरी की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था 
परीक्षा में सॉल्‍वर गैंग को पकड़ा गया था. इसमें आईएएस नवीन तंवर समेत 6 लोग शामिल थे. बताया गया कि मामले की सुनवाई के दौरान ही नवीन तंवर का साल 2019 में यूपीएससी में चयन हो गया. इतना ही नहीं नवीन तंवर को हिमाचल कैडर मिला. उन्‍हें चंबा जिले में तैनाती भी मिल गई थी. सीबीआई ने जांच में नवीन तंवर के खिलाफ आरोप सही पाए थे. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. 


कहां-कहां रही तैनाती 
इसके बाद पिछले महीने गाजियाबाद की एक अदालत ने नवीन तंवर को तीन साल की सजा भी सुनाई. अब उन्‍हें निलंबित कर दिया गया है. वह हिमाचल प्रदेश में अपर जिलाधिकारी, ग्रामीण विकास एजेंसी में एडिशनल डिप्‍टी कमिश्‍नर-प्रोजेक्‍ट डायरेक्‍टर पद पर रह चुके हैं. इसके अलावा वह हिमाचल के चंबा और कांगड़ा में एसडीएम भी रह चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव!, घर से निकलने से पहले पढ़ लें हीटवेव को लेकर जारी एडवाइजरी