बहराइच: इस वक्त उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून के कहर की वजह से बाढ़ आई हुई है. इसी बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जब थाने में झंडा फहराने की बारी आई, तो बहराइच के थाना बौंडी के पुलिसकर्मियों को सोचना भी नहीं पड़ा. थाने में जलभराव के बीच तिरंगा भी लहराया और राष्ट्रगान भी हुआ. देशभक्ति से ओत-प्रोत ये तस्वीर हम सभी के सिर को गर्व से ऊंचा कर देने वाली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना बौंडी से सामने आई पुलिसकर्मियों की इस तस्वीर को हर भारतीय को मिसाल के तौर पर देखना चाहिए. खाकी वर्दी इन पुलिसकर्मियों की जिंदादिली तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व बढ़ाने वाली है.



यहां बाढ़ के पानी में खड़े होकर पूरे थाने के पुलिसकर्मियों ने ध्वजारोहण किया. इनमें महिला और पुरुष दोनों ही पुलिसकर्मी शामिल थे और उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी पूरा ख्याल रखा था. 


WATCH LIVE TV