Prayagraj News : प्रयागराज के होलागढ़ में सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है. बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते सेना के हेलीकॉप्‍टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद खराबी को ठीक कर लिया गया. सेना का यह हेलीकॉप्‍टर अयोध्‍या से प्रयागराज आ रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशिक्षण मिशन पर था हेलीकॉप्‍टर 
हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर फैलते ही बड़ी संख्‍या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. लोग सेल्‍फी के साथ वीडियो बनाने लगे. बताया जा रहा है कि सेना का चीता हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. अयोध्‍या से प्रयागराज आ रहा था. 



होलागढ़ पावर हाउस के पास नीचे उतारा गया 
इस दौरान पायलटों को कुछ गड़बड़ी समझ में आई. शनिवार को सुबह 10.40 बजे सुरक्षित स्थान देखकर होलागढ़ पावर हाउस के पास हेलीकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही आईएएफ की तकनीकी टीम वहां पहुंच गई. 


2 घंटे बाद ठीक हुई खराबी 
सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई. आनन-फानन में पुलिस ने ग्रामीणों को दूर खदेड़ा. बताया गया कि करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद खराबी को ठीक कर लिया गया. 


 


माफिया अतीक के बेटों को जान का खतरा! 'पेशी के दौरान हो सकता है हमला', दाखिल हुई याचिका