आगरा: ताजनगरी आगरा (Agra) के सदर इलाके स्थित  इंडियन ओवरसीज बैंक में 57 लाख की बैंक डकैती का पुलिस ने खुलासा किया है. डकैती बैंक के अस्थायी कर्मचारी ने डलवाई थी. उसके पास से कैश भी बरामद किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाइक बोट घोटाला: कंपनी का पैसा ठिकाने लगाता था मनोज त्यागी, अब ED उगलवा रही है राज


बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने डलवाई डकैती
आगरा के सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 15 दिसंबर को 56.94 लाख रुपये की डकैती, बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  पुनीत ने डलवाई थी.  इस मामले में  पुनीत समेत पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.  उनके पास से 32 लाख कैश बरामद हुआ. जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.


श्रीराम के विवाह में शरीक हुए मंत्री बने राजा 'जनक', निभाई धान कूटने की रस्म


कई दिन पहले रची गई थी साजिश
जानकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे एक बदमाश को जेल में बंद कैदी ने पहचान लिया. इसके आधार पर पुलिस डकैती कांड के खुलासे के करीब पहुंची. हिरासत में लिए गए कर्मचारी पुनीत ने पूछताछ में बताया कि डकैती की साजिश कई दिन पहले रची गई थी.


यह थी पूरी घटना
15 दिसंबर की शाम को रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चार बदमाशों ने 56.94 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, बदमाश बैंक से 15 मिनट में 55.94 लाख रुपये लूटकर ले गए. वो  बैंक में शाम को करीब 4:50 बजे कर्मचारी को चाकू की नोक पर लेकर अंदर घुसे थे. इसके बाद वो 5:05 बजे लूटपाट करके भाग गए.


CCTV फुटेज में नजर आए थे आरोपी
घटना के बाद बदमाश रोहता गांव होते हुए भाग गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा तो इसमें बदमाश नजर आ गए थे. दो बदमाश बाइक में धक्का लगाकर ले जाते हुए दिखे. मगर, बदमाशों के चेहरे साफ नहीं थे. वो मंकी कैप और हेलमेट पहनकर आए थे. पुलिस ने बदमाशों के भागने वाले रूट को देखा. उनकी तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए थे.


VIDEO:नजर नहीं हटा पाएंगे, इन कलाकारों का संतुलन देखकर


WATCH LIVE TV