Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने दीवाली से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल रेलवे की ओर से गोरखपुर और बिहार रूट की चार दर्जनों से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. यह 14 अक्टूबर से लागू है. मिली जानकारी के मुताबिक दीवाली के 3 दिन पहले तक अलग-अलग तारीखों के लिए यहां ट्रेनें निरस्त की गई हैं. पूर्वांचल और बिहार के बहुत से लोगों के लिए यह खबर एक झटके की तरह है. पूर्वोत्तर रेलवे ने बिहार और गोरखपुर रूट की 50 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लेते हुए बताया है कि 14 से 28 अक्टूबर के बीच यहां ट्रेनों को नहीं चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि 64 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. यह खबर भी रेल यात्रियों के लिए सुखद नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों हुआ ऐसा


गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर गोंडा रूट पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच सिगनलिंग का काम होना है. कुसम्ही, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य भी होना है. यात्री अधिक जानकारी के लिए 139 पर संपर्क कर सकते हैं.


यह ट्रेनें हुई हैं निरस्त


12531/12532 गोरखपुर से लखनऊ एक्सप्रेस - 15 से 23 अक्टूबर व 25 से 27 अक्टूबर


12530/12529 लखनऊ से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 15 से 26 अक्टूबर.


22531/22532 छपरा से मथुरा एक्सप्रेस - 16 से 25 अक्टूबर.


15081/05082 गोरखपुर से गोमती नगर एक्सप्रेस - 14 से 27 अक्टूबर.


15070 ऐशबाग से गोरखपुर एक्सप्रेस - 14 से 27 अक्टूबर.


15069 गोरखपुर से ऐशबाग एक्सप्रेस - 15 से 28 अक्टूबर.


15114 छपरा कचहरी से गोमती नगर एक्सप्रेस - 13 से 26 अक्टूबर.


15113 गोमतीनगर से छपरा कचहरी एक्सप्रेस - 14 से 27 अक्टूबर.


11123 ग्वालियर से बरौनी एक्सप्रेस - 16 से 26 अक्टूबर.


11124 बरौनी से ग्वालियर एक्सप्रेस - 17 से 27 अक्टूबर.


14010 आनन्द विहार टर्मिनस से बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस - 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर.


14009 बापूधाम मोतिहारी से आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस - 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर.