नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद अभी भारतीय रेल पटरी पर लौट ही रही थी, कि इसी बीच फिर एक बार इनकी रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. हर दिन बढ़ते कोहरे और बर्फबारी का असर ट्रेन की टाइमिंग और इनके संचालन पर भी देखने को मिल रहा है. एक बार फिर दिसंबर महीने में भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों की रफ्तार पर रोक लग गई है. इस बार वजह महामारी नहीं कुछ और ही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे का नोटिफिकेशन


नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 16 से 31 दिसंबर के बीच 34 ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है. वहीं, 26 ट्रेनों के फेरे में भी कमी की गई है. इसके अलावा 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. इंडियन रेलवे ने 31 दिसंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है. बता दें इस समय रेलवे की ओर से केवल स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें ही चलाई जा रहीं हैं, जिनमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री ट्रैवल कर सकते हैं. अनारक्षित कैटेगरी की ट्रेनें और अन्य पैसेंजर ट्रेनें बंद हैं. ऐसे में यात्री सफर करने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे उनको को यात्रा से पहले परेशान न होना पड़े.


चेक कर लें स्टेटस
जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनमें कुछ रोजाना चलने वाली हैं. वहीं, कुछ हफ्ते में 5 दिन चलती हैं. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने पहले रिजर्वेशन ले रहा था, उन्हें किराया रिफंड किया जाएगा.


खाना सर्व करने से पहले रेस्टोरेंट खुद आपको बताएंगे कैलोरी काउंट, जानिए ये सरकारी नियम 


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- आनंद विहार-सीतामढ़ी, आनंद विहार-दानापुर, दिल्ली जंक्शन-मालदा टाऊन, आनंद विहार-कामाख्या, दिल्ली जंक्शन-अलीपुरद्वार, नई दिल्ली- न्यू जलपाईगुड़ी, दिल्ली जंक्शन-कटिहार स्पेशल 
- अमृतसर-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, कोलकाता-अमृतसर, अमृतसर-डिब्रूगढ़, अमृतसर-अजमेर स्पेशल 


इनके फेरे कम किए गए 
- रोज चलने वाली दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस अब केवल हफ्ते में दो दिन चलेगी.
- 6 दिन चलने वाली कानपुर-नई दिल्ली स्पेशल अब हफ्ते में केवल तीन दिन ही चलेगी.
- आनंद विहार से प्रतिदिन भागलपुर जाने वाली ट्रेन भी हफ्ते में केवल दो ही दिन चलेगी.
- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, नई दिल्ली-जय नगर, आनंद विहार-रक्सौल, नई दिल्ली-सहरसा, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली-राजगीर और आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी घटी है


रंग लाई योगी की पहल: देश का पहला लेदर पार्क कानपुर में, 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार 


कोहरे के कारण कैंसिल रहेगी ये ट्रेन
रेलवे ने कोहरे के चलते भी कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्देश दिया है. इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी.


किसान प्रदर्शन की वजह से कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
इसके अलावा फार्मर बिल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण भी रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर रखा है. रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है. ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को चलने वाली थी.
इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) निरस्त की गई है. इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन अमृतसर-अंबाला के रूट पर निरस्त किया गया है.


WATCH LIVE TV