Indian Railways News: रेलवे की ओर से ट्रेनों के समय सारणी और नंबर में बदलाव किया गया है. सहारनपुर से बनकर निकलने वाली जनता एक्सप्रेस के साथ ही 13 अन्य ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ये सभी ट्रेनें अपनी नई टाइमिंग पर चलेंगी. वहीं हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के नंबर में बदलाव कर दिया गया है. यह पहले 14711-12 था और अब 14815-16 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से कहां तक की यात्रा


अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया हैं, जिन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह 3:30 की जगह पर 3:35 बजे 01622 सहारनपुर-दिल्ली स्पेशल को चलाया जाएगा. 14546 सहारनपुर-दिल्ली जनता एक्सप्रेस को सुबह के समय में 6:20 पर चलाने के बजाय 6:15 बजे चलाई जाएगी. 04402 सहारनपुर-दिल्ली मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर के समय 1:25 बजे न चलाकर दोपहर के समय एक बजे चलाई जाएगी. 04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को दोपहर के 1:55 की जगह 1:45 बजे चलाने की नई टाइमिंग तय की गई है. 04522 सहारनपुर-दिल्ली को शाम 6:15 की जगह टाइम बदलकर छह बजे चलाया जाएगा. 


बदले हुए टाइम टेबल


बदले हुए टाइम टेबल पर आइए एक नजर डालते हैं और इस बात पर गौर करते हैं कि क्या इन बदलावों से आपकी यात्रा पर क्या असर पड़ सकती है. और किन ट्रेनों के नंबर में बदलाव हो सकते हैं. 
शाम 4:40 बजे के बजाय 4:35 बजे- 04523 सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस 
सुबह 11:10 बजे के बजाय 10:55 बजे- 01619 दिल्ली-सहारनपुर 
दोपहर 1:05 बजे के बजाय 12:15 बजे- 04401 दिल्ली-सहारनपुर मैमू 
शाम 5:50 बजे के बजाय 5:10 बजे- 04521 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
रात 9:50 बजे के बजाय 9:40 बजे- 14545 दिल्ली-सहारनपुर जनता एक्सप्रेस 
रात 9:20 बजे के बजाय 8:50 बजे- 04403 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस
रात 11:05 बजे के बजाय 11 बजे- 04429 दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस दिल्ली से रवाना होगी. 
भावनगर-हरिद्वार-भावनगर के बीच ट्रेन नंबर 19271-72 को संचालित किया गया है.


और पढ़ें- Astro Tips to Get Rid Off Loan: कर्ज के बोझ तले दब गई है जिंदगी. आजमाएं ये 7 उपाय, आर्थिक समृद्धि आएगी घर 


Watch: उज्ज्वला योजना का सिलेंडर और हुआ सस्ता, जानें नए दाम