महोबा: महोबा के खनन व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी डेथ केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी. एसआईटी ने अपनी जांच में यह बात स्वीकार की है कि इंद्रकांत पुलिस उत्पीड़न से परेशान थे. अब इस मामले में जांच टीम द्वारा महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार समेत अन्य सभी आरोपियों का नार्को और पॉलिग्राफी टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसआईटी जांच में यह सामने आया है कि इंद्रकांत ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी थी, न की किसी दूसरे व्यक्ति ने गोली मारकर उनकी हत्या की थी. एसआईटी ने वह लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है, जिससे इंद्रकांत को गोली लगी थी. पिस्टल की बैलिस्टिक रिपोर्ट में गोली चलने की पुष्टि हुई है. लेकिन वह पुलिस उत्पीड़न से परेशान थे इस बात के साक्ष्य भी जांच टीम को मिले हैं.


शिया नेता वसीम रिजवी ने लिखा PM मोदी को पत्र, 9 मस्जिदों के नाम गिनाकर बोले- यहां पहले मंदिर थे


एसआईटी ने स्वीकारी है पुलिस द्वारा इंद्रकांत के उत्पीड़न की बात
एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने मीडिया से एसआईटी जांच रिपोर्ट साझा करते हुए कहा, ''इस बात के साक्ष्य मिले हैं कि पूर्व महोबा एसपी मणिलाल पाटिदार ने व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी का मानसिक उत्पीड़न किया था. पूर्व एसपी के इशारे पर ही एक न्यूज पोर्टल पर व्यापारी का वीडियो वायरल कराया गया, जिसमें उन्हें जुए के अड्डे पर दिखाया गया. इसके बाद से इंद्रकांत बहुत परेशान थे.'' यानी एसआईटी ने अपनी जांच में माना कि आईपीएस मणिलाल पाटीदार व्यापारी इंद्रकांत को अकारण अवसाद में लाने के दोषी हैं. एडीजी ने बताया कि मामले में अभी किसी को क्लीनचिट नहीं दी गई है.


पूर्व महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार का हो सकता है नार्को टेस्ट
एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक इस केस के आरोपियों से पूछताछ के साथ ही जरूरत पड़ने उनका नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. इस संबंध में निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर एसआईटी कोर्ट में अर्जी दे सकती है. मणिलाल के साथ केस में आरोपी बनाए गए अन्य पुलिस कर्मियों के भी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की अर्जी एसआईटी की ओर से कोर्ट में दी जा सकती है.


मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: ''श्रीकृष्ण विराजमान'' की याचिका पर 30 सितंबर को होगी सुनवाई


सूत्रों की मानें तो फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने एसआईटी को आरोपियों के नार्को टेस्ट कराने की सलाह दी है. आपको बता दें कि इंद्रकांत त्रिपाठी मौत केस में महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन कबरई थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला, दिवंगत व्यापारी के पार्टनर ब्रह्मदत्त और सुरेश सोनी शामिल हैं.


WATCH LIVE TV