हाथरस: हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से सोमवार को मुलाकात करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर स्याही फेंकी गयी. इस दौरान संजय सिंह वापस जाओ के नारे भी लगे. यह घटना पीड़ित के गांव के बाहर हुई. सांसद पर स्याही फेंकने का आरोप राष्ट्रीय स्वाभिमान दल  के संस्थापक दीपक शर्मा पर लगाया गया है. बता दें कि संजय सिंह 5 लोगों के डेलिगेशन के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच  झड़प भी हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथरस कांड: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर सहित सपा-रालोद के 500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR


बता दें कि कई दिनों से पीड़ित के गांव की सीमा पर लगातार पुलिस की घेराबंदी थी. किसी को भी पीड़िता के परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं थी, लेकिन पुलिस ने शनिवार के बाद से यहां के रास्ते खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से लगातार कई पार्टियों और संगठनों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मृतक पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे.


WATCH LIVE TV