Ambedkar Nagar News: उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें मरीज के पेट से एक दो नही बल्कि लोहे के 10 इंस्ट्रूमेंट मिले है जिसमें रिंच और नट बोल्ट शामिल है जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि उसके पेट में यह सब आया कहां से है. जिला अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन किया गया तो युवक के पेट से लोहे के 10 इंस्ट्रूमेंट मिले है. डॉक्टर ने बताया अब मरीज की हालत में पहले से सुधार है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोहे के 10 इंस्ट्रूमेंट मिले है 
अम्बेडकर नगर जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज को उसके पिरवार वाले पेट मे दर्द होने पर जिला अस्पताल लेकर पहुँचे और ओपीडी में डॉक्टर को दिखाया और बताया कि इसने कुछ खा लिया है. डॉक्टर ने इसका एक्सरे और सिटी स्कैन किया जिसमे उसके पेट मे रिंच और नट बोल्ट जैसा कुछ दिखा जिसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी शुरू की. 


डॉ विपिन वर्मा ने बताया कि
ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब ठीक है, उन्होंने बताया कि साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण कभी कभी मरीज मिट्टी खाता रहता है प्लास्टिक की चीजें रोज खाता रहता है और लोहे की चीजें खाने लगता है कभी कभी अपने शरीर के बाल नोच कर खाता है इसे Trichobezoar कहते है. आज सफलता पूर्वक ऑपरेशन करके उसके पेट से 6 से 7 रिंच और 3 से 4 नट बोल्ट निकाले गए है उसकी स्थिति अब ठीक है. 


पिता का कहना है 
मरीज के पिता ने बताया कि कोलकाता गया था वहां से लौटा तो उसकी तबीयत खराब हो गई थी पहले कही जगह प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया तो वहां डॉक्टरों ने बताया कि पेट मे लोहे की वस्तुएं है तो हमे विश्वास नही हुआ इसके बाद दूसरे डॉक्टरों ने कहा कि इसे लखनऊ ले जाइए लेकिन बाद में यहां आए और इन्होंने टेस्ट के बाद ऑपरेशन किया गया था.