GK Quiz: नेहरू को कितना जानते हैं आप, जानें देश के पहले प्रधानमंत्री से जुड़े इन 10 सवालों का जवाब
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- भारत के प्रधानमंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार कब दिया? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- भारत के प्रधानमंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार कब दिया?
1. सवाल- विश्व बाल दिवस कब मनाते हैं?
a) 1 दिसंबर
b) 12 नवंबर
c) 20 नवंबर
d) 14 नवंबर
जवाब- c) 20 नवंबर
2. सवाल- केंद्र सरकार की कौन सी योजना सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 2021-22 से 2025-26 तक बच्चों को पका भोजन की गारंटी देती है-
a) पीएम पोषण
b) पीएम स्कूल लंच योजना
c) पीएम भोजन
d) पीएम खाद्य सुरक्षा योजना
जवाब- a) पीएम पोषण
3. सवाल - भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में जवाहरलाल नेहरू को किसने शपथ दिलाई?
a) महारानी एलिजाबेथ
b) लुई माउंटबेटन
c) राजेंद्र प्रसाद
d) किंग जॉर्ज
जवाब - राजेंद्र प्रसाद
4. सवाल- केंद्र सरकार के आंकड़ों के तहत सबसे अधिक कुपोषित बच्चे किस राज्य में हैं ?
a) राजस्थान
b) असम
c) बिहार
d) महाराष्ट्र
जवाब- d) महाराष्ट्र
5. सवाल- पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा कौन सा अखबार शुरू किया गया था?
a) न्यू इंडिया
b) नेशनल हेरॉल्ड
c) द स्टेट्समैन
d) यंग इंडिया Young India
जवाब- b) नेशनल हेरॉल्ड
6. सवाल- आईआईटी और आईआईएम के अलावा नेहरू ने किस संस्थान की स्थापना में अहम भूमिका निभाई, जिसके पहले चेयरपर्सन भी वही बनाए गए?
a) ललित कला अकादमी
b) साहित्य अकादमी
c) फिल्म एंड टेलिवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
d) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
जवाब- b) साहित्य अकादमी
7. सवाल- 14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरनाक रोजगार से कौन सा अनुच्छेद बचाता है ?
a) अनुच्छेद 24
b) अनुच्छेद 14
c) अनुच्छेद 32
d) अनुच्छेद 10
जवाब- b) अनुच्छेद 24
8. सवाल- भारत के प्रधानमंत्री ने बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार कब दिया?
a) बाल दिवस
b) शिक्षक दिवस
c) स्वतंत्रता दिवस
d) गणतंत्र दिवस
जवाब- d) गणतंत्र दिवस
9. सवाल- महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के बीच किस मुद्दे पर गहरे मतभेद थे?
a) भारत-पाक विभाजन
b) अहिंसा और असहयोग
c) कृषि प्रधान समाज के रूप में भारत का भविष्य
d) ब्रिटिश कॉमनवेल्थ की सदस्यता को लेकर
जवाब- c) कृषि प्रधान समाज के रूप में भारत का भविष्य
10. सवाल- किस देश के मॉडल से प्रभावित होकर नेहरू ने मिश्रित अर्थव्यवस्था का मॉडल अपनाया ?
a) चीन
b) यूनाइटेड किंगडम
c) सोवियत यूनियन
d) अमेरिका
जवाब- c) सोवियत यूनियन
और पढ़ें- GK Quiz: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है? जानिए सबकुछ
और पढ़ें-GK Quiz: कौन सा जंतु बिना पैरों वाला, किस जीव की पांच आंखें? जानें रोचक बातें