Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक अनोखी खबर सामने आ रही है. जहां के पूर्वी किनारे पर स्थित बनकटा विकास खंड के कड़सरवा बुजुर्ग गांव में महाल नदी स्याही पर पुल बनाने की मांग काफी समय से उठ रही थी. लेकिन यह समस्या अब तक हल नहीं हो पाई थी. इसके बाद ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने खुद ही पुल निर्माण का संकल्प लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा नेता ने रखी नींव
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों की उपस्थिति में रविवार को भाजपा नेता ने भूमि पूजन कर निर्माण की आधार शिला रखी. इस पुल के बनने से आसपास के आधे दर्जन गांवों के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा. खासकर स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए यह पुल बड़ी राहत साबित होगा. जिससे उनका सफर आसान हो जाएगा.


बरसात में होती है दिकक्त
कड़सरवा बुजुर्ग गांव से होकर महाल नदी स्याही बहती है. बरसात के मौसम में इस नदी को पार करना बेहद मुश्किल हो जाता है. सामान्य दिनों में भी छात्रों को नदी पार करने के लिए अपने कपड़े समेट कर नदी में कूदना पड़ता है. जो खासकर लड़कियों के लिए काफी कठिन और शर्मिंदगी का कारण बनता है. इसके अलावा किसानों को भी अपने खेतों तक पहुंचने में परेशानी होती है.


ग्रामीणों में था आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय नेताओं ने कभी उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. इसीलिए अब उन्होंने खुद ही 20 मीटर लंबा पुल बनाने का निर्णय लिया है. इस प्रयास में ग्राम प्रधान राजेश कुशवाहा और भाजपा नेता अश्वनी सिंह भी मदद करेंगे. 


छह गांवों के लिए होगा फायदा
इस पुल से कड़सरवा बुजुर्ग, नवादा, सिसवनिया, लंगड़ा टोला, बंगरा, लोहारी बारी, करौंदा, कौशलपुर और पिपरा दक्षिण पट्टी के लोग बिना किसी परेशानी के आ जा सकेंगे. बरसात में पानी भर जाने की वजह से इन गांवों के लोग लगभग दो किलोमीटर का चक्कर लगाकर रास्ता तय करते थे. लेकिन पुल बनने से अब यह सफर हर मौसम में सरल हो जाएगा.


और पढ़ें - अयोध्या का अनोखा परिवार,‌ तीन भाई बहनों ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, बने अफसर


और पढ़ें - पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीक ऑफ, यूपी के इस जिले में बदली पॉलिसी


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!