GK Quiz: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है? जानिए सबकुछ
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है?
सवाल: पेंसिल का अविष्कार किसने किया?
जवाब: आधुनिक पेंसिल का आविष्कार वर्ष 1795 में निकोलस-जैक्स कॉन्टे ने किया था.
सवाल: हली ग्रेफाइट पेंसिल कब बनी?
जवाब: हली ग्रेफाइट पेंसिल को वर्ष 1560 के आसपास तैयार किया गया जोकि कुम्ब्रिया में खोजे गए शुद्ध ग्रेफाइट के टुकड़ों से बनी थी.
सवाल: पेंसिल की नोक किस चीज से बनी होती है?
जवाब: पेंसिल की नोक को ग्रेफाइट व मिट्टी के पाउडर को मिक्स कर बनाया जाता है.
सवाल: पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
जवाब: पेंसिल के लास्ट में HB लिखा है यानी पेंसिंल H मतलब है हार्ड और B मतलब ब्लैक है. इसी तरह 2B, 4B, 6B और 8B आगे की पेंसिल ज्यादा डार्क होती हैं.
सवाल: पेंसिल का इस्तेमाल स्पेस में भी क्यों कर सकते हैं?
जवाब: पेंसिल से 0 ग्रेविटी में भी लिखा जा सकता है और इसीलिए पेंसिल का उपयोग स्पेस में भी कर सकते हैं।
सवाल: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है?
जवाब: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल की लंबाई 323.51 मीटर है. जिसे यूनाइटेड किंगडम के एडवर्ड डगलस मिलर ने बनाया और इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
सवाल: पहली ऐसी पेंसिल जिसके ऊपर रबर लगी हो, कब बनी?
वर्ष 1858 में बनाई गई.
सवाल: Pencil यह नाम कहां से आया?
जवाब: पहला- Pencil फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब Small Paint Brush होता है. दूसरा, Pencil लेटिन भाषा के Penicillus से आया है जिसका मतलब Little Tail होता है.
और पढ़ें- GK Quiz: बाल किस प्रोटीन से मिलकर बनते हैं? पूरे शरीर में भरे हैं तरह तरह के प्रोटीन
और पढ़ें- GK Quiz: भारतीय नोट का कागज किस चीज से बनता है? करेंसी से जुड़ी इन रोचक बातों से होंगे अनजान!