GK Quiz: यूपी में डोमराजा का महल कहां है? उत्तर प्रदेश से जुड़े इन सवालों का दें जवाब!
GK Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जैसे- यूपी में डोमराजा का महल कहां है? सामान्य ज्ञान (GK Tricky Questions) के इस लेख में जानेंगे. नई नई जानकारियों के साथ साथ हम तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं. जिससे खुद को अपडेट हो सकें और जॉब इंटरव्यू के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में ये प्रश्न बहुत काम के हो सकते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिलती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास से लेकर विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से आप रूबरू होते हैं. ये सवाल और जवाब जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें जिसके बारे में लोगों को बहुत कम जानते हैं. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- यूपी में डोमराजा का महल कहां है?
प्रश्न- यूपी के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए कौन सी परियोजना चलाई जा रही है?
(a)पूर्वी गंगा नहर परियोजना
(b)गोकुल बैराज परियोजना
(c)जमरानी बांध परियोजना
(d)गंगा बैराज परियोजना
उत्तर: (b)गोकुल बैराज परियोजना
प्रश्न- यूपी में ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ की शुरुआत किस साल हुई थी?
(a)13 जून, 1994
(b)15 मार्च, 1998
(c)25 दिसंबर, 2000
(d)13 अगस्त, 2001
उत्तर: (c)25 दिसंबर, 2000
प्रश्न- किन वाद्य यंत्रों का आविष्कार यूपी में हुआ है?
(a)वीणा, घड़ा, मृदंग, मजीरा
(b)एकतारा, सितार, नगाड़ा
(c)ढोलक, घुँघरू, चिमटा
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर:(d)उपर्युक्त सभी
प्रश्न-“ढोला नृत्य” लोक नृत्य यूपी में कहां पर प्रचलित है?
(a)गोरखपुर, बस्ती
(b)इलाहाबाद, वाराणसी
(c)आगरा, मेरठ
(d)लखनऊ, बहराइच
उत्तर: (c)आगरा, मेरठ
प्रश्न. यूपी में डोमराजा का महल कहां है?
(a)अयोध्या
(b)वाराणसी
(c)आगरा
(d)लखनऊ
उत्तर: वाराणसी
प्रश्न- झांसी की स्थापना ओरछा शासक “वीर सिंह बुंदेला” ने किस साल की थी?
(a)1613 ई. में
(b)1626 ई. में
(c)1652 ई. में
(d)1674 ई. में
उत्तर: (a)1613 ई. में
प्रश्न- किस विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार का जन्म यूपी में हुआ था?
(a)गोस्वामी तुलसीदास
(b)सूरदास
(c)संत कबीर
(d)उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d)उपर्युक्त सभी
प्रश्न- साखी, सबद, रमैनी रचना के रचयिता कौन है?
(a)गोस्वामी तुलसीदास
(b)सूरदास
(c)संत रैदास
(d)संत कबीर
उत्तर: (d)संत कबीर
प्रश्न- इनमें में से कौन सा पुरस्कार यूपी का हिंदी संस्थान का पुरस्कार नहीं है?
(a)प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान
(b)हिंदी विदेश प्रसार सम्मान
(c)हिंदी अनुवाद कला सम्मान
(d)विश्वविद्यालय स्तरीय सम्मान
उत्तर: (c)हिंदी अनुवाद कला सम्मान
प्रश्न- यूपी का कौन-सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a)आगरा
(b)गाजियाबाद
(c)अलीगढ़
(d)मिर्जापुर
उत्तर:(c)अलीगढ़
और पढ़ें- Gk Quiz: यूपी का चौखंडी स्तूप कहां है? उत्तर प्रदेश को जानते हैं तो दें इन 10 सवालों के जवाब!