GK Quiz: यूपी की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? यहां मिलेंगी उत्तर प्रदेश से जुड़ी रोचक जानकारियां!
भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जैसे- यूपी की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? सामान्य ज्ञान (GK Tricky Questions) के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जैसे- यूपी की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? सामान्य ज्ञान (GK Tricky Questions) के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं. जिससे खुद को अपडेट हो सकें और जॉब इंटरव्यू के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में ये प्रश्न बहुत काम के हो सकते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास से लेकर विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जवाब जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- यूपी की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
उत्तर प्रदेश में कितनी नदियां बहती हैं?
उत्तर प्रदेश में करीब 30 नदियां बहती है जिससे स्थानीय स्तर पर जैव विविधता के साथ कृषि व पीने की आपूर्ति हो पाती है.
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नदी गंगा है जो अपनी कुल 2525 किलोमीटर की यात्रा में 1450 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बहती है. गंगा नदी यमुना नदी के साथ मिलती है और प्रदेश में दो आब बनाती है जिससे प्रदेश के कुछ भाग में जमीन अधिक उपजाऊ है.
यूपी में गंगा नदी किन जिलों को छू कर निकलती है?
गंगा नदी उत्तराखंड में उत्तरकाशी में गोमुख ग्लेशियर से निकलती है और हिमालय की घाटी में बहते हुए हरिद्वार में मैदानी इलाकों में पहुंचती है. फिर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्व में स्थित बिजनौर से प्रदेश में प्रवेश करती है और गढ़मुक्तेश्वर, सोरो, फर्रूखाबाद, कन्नोज, बिठूरू जाती है.
प्रयागराज में गंगा का किस नदी से संगम होता है?
इसके बाद कानपुर शहर से होते हुए गंगा प्रयागराज पहुंचती है जहां इसका संगम यमुना नदी से होता है. यहां से आगे बढ़कर गंगा वाराणसी पहुंचती है जहां पर इसके 80 घाट हैं.
उत्तर प्रदेश के बाद कौन से राज्य में प्रवेश करती है गंगा?
वहीं, वाराणसी से आगे बढ़कर गांगा मिर्जापुर और गाजीपुर जिले से होते हुए बिहार में प्रवेश कर जाती है.
और पढ़ें- GK Quiz: यूपी में डोमराजा का महल कहां है? उत्तर प्रदेश से जुड़े इन सवालों का दें जवाब!