GK Quiz: जुगनू क्यों चमकते हैं? टिमटिमाने वाले इस जीव की 5 खास बातें हीं जानते होंगे आप
GK Quiz: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- जुगनू क्यों चमकते हैं? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- जुगनू क्यों चमकते हैं?
सवाल: जुगनूओं का संबंध जीवों के किस समूह से हैं?
जवाब: जुगनू कोलियोप्टेरा समूह के लैंपिरिडी परिवार से संबंध रखते हैं.
सवाल: जुगनू क्यों चमकता है?
जवाब: जुगनू के पेट में रोशनी उत्पन्न करने वाला एक अंग होता है. जुगनू विशेष कोशिकाओं से ऑक्सीजन ग्रहण करता है जिसे खुद के ही एक लूसीफेरिन नामक तत्व से मिक्स करता है. इस तरह ऑक्सीजन और लूसीफेरिन के मिलने से रोशनी उत्पन्न होती है.
सवाल: जुगनू का अस्तित्व कब से है?
जवाब: जुगनू पृथ्वी पर डायनासोर के युग से हैं.
सवाल: पूरी दुनिया में जुगनुओं की कितनी प्रजातियां हैं.
जवाब: पूरी दुनिया में जुगनुओं की लगभग 2000 प्रजातियां हैं.
सवाल: कुल कीट पतंगों में जुगनुओं की हिस्सेदारी कितनी है?
जवाब: दुनिया भर में जितने भी कीट पतंगे मौजूद हैं, उनमें जुगनुओं की हिस्सेदारी लगभग 40 फ़ीसदी है.
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जंतु बिना पैरों वाला, किस जीव की पांच आंखें? जानें रोचक बातें
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जंतु बिना पैरों वाला, किस जीव की पांच आंखें? जानें रोचक बातें