फ्लाइट की तरह ट्रेनों में होगा हेल्प बटन, अलार्म बजाते ही हर कोच में हाजिर होगा ट्रेन अटेंडेंट
Indian Railways: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत खुशखबरी की बात सामने आई है. जहां पर फ्लाइट की तरह केवल एक हेल्प बटन से आपके सामने ट्रेन के किसी भी कोच में ट्रेन अटेंडेंट हाजिर हो जाएगा. पढ़िए पूरी खबर ...
UP Interesting News: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत खुशखबरी की बात सामने आई है. जहां पर फ्लाइट की तरह केवल एक हेल्प बटन से आपके सामने ट्रेन के किसी भी कोच में ट्रेन अटेंडेंट हाजिर हो जाएगा. क्योंकि पुणे स्थित एक कंपनी ने एक नई तकनीकी प्रणाली विकसित की है. जिसे पैसेंजर कॉल रिक्वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम कहा जाता है. इस प्रणाली में यात्रियों के सीटों पर बटन लगे होंगे. जिनके माध्यम से यात्री पैसेंजर एप के जरिए सहायता मांग सकेंगे. जो सीधे लोको पायलट, अटेंडेंट आदि को सूचना भेजेगा.
इनोरेल के छठे संस्करण में हुई पेश
यह तकनीक भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के सहयोग से 28 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित इनोरेल के छठे संस्करण में पेश की गई थी. इस सत्र में रोलिंग स्टॉक के तकनीकी प्रगति और नवाचार पर विशेषज्ञों ने अपनी राय साझा की.
नई और अत्याधुनिक तकनीकों से लोग हुए परिचित
प्रदर्शनी में लोग रेलवे की नई और अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित हुए. जबकि दुनिया भर से आए रेलवे विशेषज्ञों ने सेमिनार में अपनी बात रखी. आपको बता दें कि प्रदर्शनी में 175 देशों की कंपनियां शामिल थीं. जिनमें रूस, ऑस्ट्रिया, और जर्मनी जैसे प्रमुख थे. आपको बता दें कि आरडीएसओ में हाइड्रोजन ट्रेन पर अनुसंधान चल रहा है. इसके साथ टीयूवी एसयूडी साउथ एशिया के बिजनेस यूनिट मैनेजर रेने बम्बोर ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विचार व्यक्त किए. इसके अलावा, एलओबी वाहन ग्लोबल रोलिंग स्टॉक प्लेटफॉर्म के प्रबंधन प्रमुख एलेसेंड्रो वानुची ने ट्रेनों के बॉडी डिजाइन, हादसों से बचाव, इंटीरियर डिजाइन और ऊर्जा बचाने के तरीकों पर चर्चा की.
जल्दी आएगी हाइड्रोजन ट्रेन
ज्ञात हो कि रेलवे डीजल इंजनों की बजाय अब इलेक्ट्रिक इंजनों का उपयोग कर रहा है. जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है. बल्कि रेलवे के राजस्व में भी बचत हो रही है. इसके बाद, हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों पर काम चल रहा है. जो भविष्य में परिवहन के लिए नया ऊर्जा स्रोत साबित हो सकता है. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और आरडीएसओ के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में इस विषय पर भी चर्चा हुई.
स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत
इस सत्र में कपूरकथा रेल कोच फैक्ट्री के महाप्रबंधक एसके सूरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसके विश्व स्तरीय इंटीरियर्स, स्व-प्रणोदन प्रणाली और उच्च रफ्तार के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस सेवा भी लॉन्च की जाएगी. जिससे ट्रेन यात्रा में और भी आरामदायक विकल्प उपलब्ध होंगे.
और पढ़ें - 34 सालों की मेहनत के बाद बंजर जमीन को बना दिया हरा-भरा जंगल, जानिए ट्री मैन की कहानी
और पढ़ें - दुनिया के 174 देशों में राइट साइड में चलती है गाड़ियां, भारत में लेफ्ट साइड क्यों?
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!