शादी के सात फेरों से पहले पति-पत्नी जरूर कराएं ये सात मेडिकल जांच वरना जिंदगी भर पछताएंगे

Medical Test: शादी एक महत्वपूर्ण और खुशी का अवसर है, लेकिन अक्सर लोग शादी से जुड़ी तैयारी में जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे भविष्य में परेशानियां आ सकती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि शादी से पहले प्री मेरिटल चेकअप कराना जरूरी है, ताकि वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सके.

राहुल मिश्रा Dec 01, 2024, 16:39 PM IST
1/8

शादी के सात फेरों से पहले पति-पत्नी जरूर कराएं ये सात मेडिकल जांच वरना जिंदगी भर पछताएंगे

2/8

HIV टेस्ट

एचआईवी टेस्ट शादी से पहले बहुत जरूरी है, क्योंकि यदि किसी एक को एचआईवी है, तो यह दोनों के जीवन को प्रभावित कर सकता है. बिना शर्म के यह जांच करानी चाहिए.

 

3/8

इनफर्टिलिटी टेस्ट

इनफर्टिलिटी टेस्ट पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या मापता है. अगर स्पर्म काउंट कम हो, तो उसे बढ़ाया जा सकता है, जिससे भविष्य में प्रजनन समस्याओं से बचा जा सकता है.

 

4/8

ओवेरियन टेस्ट

ओवेरियन टेस्ट से अंडों के उत्पादन की स्थिति का पता चलता है। बढ़ती उम्र में यह टेस्ट महत्वपूर्ण है, ताकि भविष्य में प्रजनन समस्याओं से बचा जा सके.

 

5/8

ब्लड टेस्ट

ब्लड टेस्ट शादी से पहले जरूरी है, क्योंकि असंगत ब्लड ग्रुप से गर्भावस्था में समस्याएं हो सकती हैं, खासकर महिलाओं के लिए. 

6/8

थैलेसीमिया

थैलेसीमिया एक ब्लड डिसऑर्डर है; दोनों को यह बीमारी होने पर बच्चों में गंभीर समस्या हो सकती है, टेस्ट जरूरी है.

7/8

जेनेटिक टेस्ट

जेनेटिक टेस्ट से आप आनुवंशिक खतरों को पहचान सकते हैं और बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए तुरंत इलाज कर सकते हैं.

8/8

STD टेस्ट

शादी से पहले STD टेस्ट करवाना जरूरी है, क्योंकि यौन संचारित रोग दिखाई नहीं देते, जो भविष्य में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link