आईपीएल 2025 में कौन से खिलाड़ी कौन सी टीम में बरकरार रहेंगे इसे लेकर ऐलान हो गया है. ये ऐलान दिवाली के दिन किया गया है. फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि अगले साल भी कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. साथ ही विराट कोहली आरसीबी के लिए और रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के लिए खेलेंगे. हालांकि केएल राहुल और ऋषभ पंत को लेकर बड़ी अपडेट ये है कि जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को बरकरार नहीं रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को रिटेंशन लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. जबकि वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन पर पैसों की बरसात हो गई है. वही हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव को शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रवि बिश्वनोई, मोहसिन खान और युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी को जगह मिली है.


आइए आपको बताते हैं कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है-.


सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं. आज केकेआर ने ट्वीट किया कि उन्होंने इन नाइट्स को बरकरार रखा है...इसमें सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है.


सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उनकी ओर से पैट कमिंस , अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हैनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड को बरकरार रखा गया है.


रोयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया है.


साथ ही मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को अपने पास बरकरार रखा है.


चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा , शिवम दूबे, मथीशा पथिराना और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है.


राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, संदीप शर्मा, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर


लखनऊ सुपर जायंट्स - निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आयुष बदोनी.


गुजरात टाइटंस - राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान.


दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव 


पंजाब किंग्स - शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह