UP: कांवड़ियों की सुरक्षा जायजा लेने बुलेट से निकले मुज़फ्फरनगर के एसपी
मुज़फ्फरनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से गुजरने वाली गंग नहर पटरी मार्ग से लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िया हरिद्वार से जलभरकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे.
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बुलेट मोटरसाईकिल पर पुलिस की वर्दी पहनकर आंखों पर काला चश्मा और सिर पर हेलमेट लगाये बैठा ये शख्श किसी हिंदी फिल्म का सिंघम नही है. ये नजारा भी किसी फिल्म की शूटिंग का नही है. बल्कि ये नजारा है राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा का जायजा लेने का. खुद आईपीएस अभिषेक यादव बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार होकर कांवड़ मार्ग का जायजा ले रहे हैं.
मुज़फ्फरनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से गुजरने वाली गंग नहर पटरी मार्ग से लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िया हरिद्वार से जलभरकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे. जिला प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर मुज़फ्फरनगर पुलिस के कप्तान आईपीएस अभिषेक यादव गंभीर दिखाई पड़ रहे है. पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिये मार्गो पर भारी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है. वहीं, संवेदनशील स्थानों पर ड्रोनकैमरों से निगरानी रखी जा रही है. गंग नहर पटरी मार्ग पर चलने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिये गंग नहर में मोटर बोट में गोताखोर पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.
इन तमाम सुरक्षाओं का जायजा लेने खुद आईपीएस अभिषेक यादव फिल्मी अंदाज में नहर पटरी मार्गों का निरीक्षण बुलेट मोटरसाईकिल से करते नजर आए. उनके साथ उनके सहयोगी पुलिसकर्मी भी बाईकों से दौड़ते नजर आये. एसएसपी अभिषेक यादव ने राजमार्गो पर कांवड़ियों के लिये लगाये गये कांवड़ शिविर में शिवभक्तों के साथ प्रसाद भी ग्रहण किया. इस दौरान लोग आईपीएस के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े.
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ का जो रूट है, इसमें गंग नहर पटरी बहुत ही महत्वपूर्ण रोड है. उसके अलावा मेरठ से हरिद्वार का हाईवे भी महत्वपूर्ण रूट है. इन मार्गों का मोटरसाइकिल के द्वारा निरीक्षण किया गया है. औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से मार्गों का निरीक्षण किया है. इसमें कोई खामियां नहीं मिली हैं.